ऋषिकेश 09अगस्त । कल देर शाम करीब रात 8:00 बजे ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही तेज रफ्तार एक i10 कार चीला पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिसमें सवार तीन लोग में से एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार एक i10 वाहन संख्या यूके 08 AC – 9811 जो की ऋषिकेश से हरिद्वार जाते समय चीला पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई थी। जिसमे 3 लोग सवार थे जिसमे 01 व्यक्ति सचिन सैनी पुत्र राजकुमार उम्र 35 वर्ष निवासी रसूलपुर तेलीवाला थाना कलियर हरिद्वार की मौके पर मृत्यु हो गई है।
ओर बाकी दोनों लोग में से आशीष उपाध्याय पुत्र मदन निवासी नवोदय नगर शिवरत्न सीटी हरिद्वार तथा राहुल कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी नारसन कलां थाना मंगलौर हरिद्वार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको प्राथमिक उपचार हेतु 108 गाड़ी बुला कर उसकी मदद से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है।
Leave a Reply