Advertisement

विधवा महिला ने तीन भू माफियाओं के विरुद्ध षड्यंत्र कर उसकी संपत्ति कब्जा करने की नियत से जान से मारने की धमकी दिए जाने की कराई रिपोर्ट


ऋषिकेश, 15 अगस्त । पति की मृत्यु के उपरांत मानसिक रूप से परेशान एक विधवा महिला ने ऋषिकेश कोतवाली में तीन भू माफियाओं के विरुद्ध षड्यंत्र कर उनकी संपत्ति पर बैंक से ऋण लेकर कब्जा किए जाने और उन्हें जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

[banner id=”5672″]

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गत 14 अगस्त को वादिनी बिशना देवी पत्नी स्वर्गीय उत्तम नेगी निवासी प्रगति विहार कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा थाना आकर एक लिखित तहरीर  दी ।

[banner id=”5651″]

की उनके मृत पति के मृत्यु से पूर्व मानसिक स्थिति पूर्णतया सही न होने का लाभ उठाते हुए नीरज चौहान, योगेश राणा, अंकित गुप्ता, एवं राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा अपने आप को करोड़ों का लाभ पहुंचाने के लिए बैंक से अपने द्वारा लिए गए ऋण की धरोहर के रूप में हमारी करोड़ों की संपत्ति को अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक कैलाश गेट मुनी की रेती जिला टिहरी गढ़वाल में षड्यंत्र एवं सोची समझी साजिश के तहत जानबूझकर बंधक करवाने तथा मेरे पति की मृत्यु के पश्चात हमारी संपत्ति पर कब्जा करने एवं गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने संबंधी दिया गया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा कार्यवाही करते हुए कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या- 406/21 धारा- 420 504 506 एवं 120 बी बनाम नीरज चौहान आदि पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *