ऋषिकेश 18अगस्त। उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व बैंक पोषित अर्धनगरीय क्षेत्र की ऋषिकेश देहात पेयजल योजना से बीस बीघा, मीरानगर, बापू ग्राम, सुमन बिहार, गीता नगर, मालवीय नगर एवं शिवाजी नगर क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे 4 नलकूपों के भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषिकेश बाई पास रोड पर स्थित स्मृति वन में ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई और उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संयुक्त रुप से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए किए गये संघर्ष अब रंग लाने लगे हैं। नलकूप योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की प्यास बुझाई जा सकेगी। बुधवार को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची नगर निगम महापौर ने विधिवत रूप से योजना का भूमि पूजन कराया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए निगम के 14 वार्डो को लाभ पहुंचेगा जिसके तहत हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा ‘हर घर में नल और हर नल में जल’ के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी मुक्त कंठ से सराहना की।महापौर ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या एवं जल के अत्यधिक दोहन से भूमिगत जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम भूमिगत जल का उचित उपयोग करें।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 67 करोड़ रुपए की लागत से ऋषिकेश देहात पेरी अर्बन पेयजल योजना से हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि इस योजना से पांच जोन में होने वाले पेयजल कार्यों से पेयजल की सुचारू आपूर्ति होगी एवं लोगों को शुद्ध जल पीने को मिलेगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस पेयजल योजना से जोन वाइज निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस पेयजल योजना के लिए वह बहुत समय से प्रयासरत थे।
इस दौरान कार्यदाई संस्था उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, सहायक अभियंता अरुण विक्रम सिंह रावत, अपर सहायक अभियंता मनोज डबराल, पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, पंकज शर्मा, विनोद शर्मा, ममता नेगी, राजपाल ठाकुर, यशवंत रावत, प्रमोद शर्मा,लक्ष्मी रावत, अक्षय खैरवाल, विजय जुगरान, पुष्पा मित्तल, प्रमिला द्विवेदी, देवदत्त शर्मा, धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश कोठियाल, शैलेंद्र रस्तोगी, गोपाल रावत, गौरव कैंथोला, रेखा सजवान, अनुप बडोनी, राजीव गुप्ता, जॉनी लांबा, दीपक चौहान, किरण त्यागी,हेमलता चौहान ,दिनेश सती, अरविंद चौधरी, गणेश रावत, विजेंद्र मोघा, चमन पोखरियाल, लक्ष्मी रावत, विपिन पंत, वीरेंद्र रमोला आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।















Leave a Reply