Advertisement

शहर के अधिवक्ताओं एवं तहसीलकर्मियों को भी अब हाईटेक शौचालय की सुविधा का मिलेगा लाभ


तहसील में महापौर ने किया हाईटेक शौचालय का उद्घाटन

ऋषिकेश 19अगस्त।  शहर के अधिवक्ताओं एवं तहसीलकर्मियों को भी अब हाईटेक शौचालय की सुविधा का लाभ मिल सकेगा। चौदह लाख की लागत से निर्मित हाईटेक शौचालय को तहसील परिसर में आज महापौर अनिता ममगाई ने जनता को समर्पित किया।

वृहस्पतिवार को नगर निगम महापौर ने हाईटेक शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए निगम प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।महापौर ने बताया तहसील का नवनिर्मित शौचालय पूरी तरह से हाईटेक है।

इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे। सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा और हेल्पर वहां बैठा होगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, 14वें वित्त आयोग की मदद व शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से 30 साल की मेंटीनेंस के एग्रीमेंट के साथ अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें सुरभि लोक संस्था कार्यदायी संस्था के साथ शौचालयों के रखरखाव का करार किया गया है।उन्होंने बताया कि निगम द्वारा दस हाईटेक शौचालय प्रस्तावित हैं जिनमें से 4 बन चुके हैंं, तीन निर्माणाधीन है और अन्य पर काम जारी है।

महापौर ने बताया कि नगर की स्वच्छता को लेकर निगम की ओर से हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।जमीन की उपलब्धता ना होने की वजह से जहां हाईटेक शौचालय निगम नही बनवा पा रहा है वहां सैमी डिलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने निगम की स्वच्छता की मुहिम से शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की।

इस मौके पर न मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र क्वीरियाल,चेयरमैन आशीष तिवारी ,सुरभि लोक संस्था,प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह,मैनेजर शाहरुक,अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, तहसीलदार अमृता शर्मा, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह, सूरत सिंह रौतेला, सुनील नवानी, अनीता रैना, पंकज शर्मा, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, राधा रमोला, लक्ष्मी शर्मा, राजकुमारी जुगलान, डीपी रतूड़ी, पुष्पा मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, रूपेश गुप्ता, गौरव कैंथोला, रेखा सजवान, हेमलता चौहान, किरण त्यागी, निर्भय गुप्ता, चरणजीत सिंह काजू, सरोजिनी थपलियाल, सुमेश मिश्रा आदि मोजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *