ऋषिकेश 20 अगस्त ।ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया ।जब एक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने डिवाइडर से टकराने के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन उसमें सवार 6 सवारियां मामूली रूप से घायल हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे मुजफ्फरनगर डिपो कि बस यूपी बी टी 1755 मुजफ्फरनगर और हरिद्वार से ऋषिकेश सवारियों को लेकर आ रही थी, कि सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाते हुए बस सड़क के बीच भारी भरकम डिवाइडर से टकरा गई।
जिसके कारण बस एक साइड से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसमें चालक परिचालक सहित एक महिला और तीन अन्य सवारी मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी एक निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कुल मिलाकर यदि बस में अधिक सवारी होती तो बड़ी दुर्घटना को नहीं रोका जा सकता था।















Leave a Reply