Advertisement

सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षा में सुुधार की 4 सूत्रीय मांगो को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के राजे सिंह नेगी ने स्कूल गेट के बाहर दिया धरना


ऋषिकेश 21 अगस्त। – हरिपुर कंला स्थित सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षा में सुुधार की 4 सूत्रीय मांगो को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजे सिंह नेगी ने आज स्कूल गेट के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान उनके समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं भी धरने में शामिल हुए।

शनिवार की सुबह खराब मौसम और बारिश के बीच समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने ग्रामीण क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। धरना स्थल पर पत्रकारों को जानकारी देते हैं डॉ नेगी ने बताया कि हरिपुर कंला का यह सबसे महत्वपूर्ण इंटर कॉलेज है जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों के बच्चे अध्ययन करते हैं। विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा में एडमिशन नही लिए जा रहे जिसकी वजह से अनेकों बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है।

उन्होंने विधालय में शिक्षकों की नियुक्ति सहित विज्ञान व कार्मस विषय प्रारंभ कराने के साथ साथ एन सी सी को भी विधार्थियों के लिए शामिल कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि 4 सूत्रीय मांगों पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा जल्द ही व्यवहारिक निर्णय ना लिया गया तो मजबूरन उन्हें मुखर होकर विधालय प्रंबधन समिति के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

धरना स्थल पर मौजूद डॉ  राजे नेगी  ने यह भी कहा कि सर्वाधिक दुःखद बात यह है कि इंटर कॉलेज में 11 वीं कक्षा में 3 ही विषय पढ़ाये जाते है। जिसमे मातृ भाषा विषय सम्मलित नही है।हिंदी पखवाड़ा चलाये जाने इस देश का एक राजकीय इंटर कॉलेज जिसमे हिंदी विषय नही पढ़ाया जा रहा जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।

इस अवसर पर धरना स्थल पर उपस्तिथ छात्राओं ने धरना स्थल पर डॉ नेगी को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन त्योहार भी मनाया।

धरना देने वालों में हिमांशु नेगी,नीरज कश्यप,मनोज भट्ट,अभिषेक चौहान,अजय रावत, नरेंद्र कठैत,विक्रांत भारद्वाज,मनमोहन नेगी,विनायक गिरी,आलोक ध्यानी,धर्मेंद्र ग्वाडी,योगाचार्य योगेश, नीरज रावत,नेहा जोशी,आँचल पंवार,नितिन पांडेय,मनोज मनोरी,सगुन शर्मा,पायल, सोनिया,अंकिता, सिया,अभिषेक नेगी,रोहित रावत,सौरव कुमार,करन शर्मा,निखिल, शुभम,आकाश तोमर यश कुमार,विशाल,श्याम कुमार,विवेक मिश्र नितिन नेगी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *