मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्य कर रहे हैं ऐसे में पीटीए शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने न्यूनतम वेतन व मानदेय दिए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि जो पीटीए शिक्षक न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं उनको मानदेय परिधि में लाया जाएगा।
पीटीए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कुछ मुख्य मांगों पर भी अनुरोध किया ।
शासनादेश 2016 के आधार पर अशासकीय माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालयों कार्यरत पीटीए शिक्षकों को मानदेय परिधि में सम्मिलित करने के लिए कट ऑफ डेट को अघतन तक करने की कृपा करें।
शासनादेश 2014 के आधार पर उत्तराखंड के अन्य जनपदों में हुए अनुमोदन के आधार पर 2016 के सभी पीटीए शिक्षकों को मानदेय के परिधि में सम्मिलित किया जाए।
शिक्षामित्रों व शिक्षक बंधुओं के तर्ज पर पीटीए शिक्षकों को भी अध्यापक पात्रता पत्र परीक्षा यूटीईटी मैं छूट प्रदान किया जाए।
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत पीटीए शिक्षकों के पदों पर हुए विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगाई जाए।
मांग करने वालों में पीटीए प्रतिनिधिमंडल तरफ से निधि पांडे, नीलम मनूडी, प्रियंका पयाल, विवेक शर्मा,प्रवीन रावत, सुनील रावत, जे पी थपलियाल, विनीता ग्वाडी, उषा कोठियाल, सुनीता गुप्ता, अंजलि रावत व अन्य शामिल थे।
Leave a Reply