Advertisement

पर्यावरण संरक्षण और तीर्थ नगरी की स्वच्छता के लिए दौड़े युवा, – नगर निगम की ओर से आयोजित पर्यावरण मैराथन को एसआरएचयू के कुलपति डा. विजय धस्माना और नगर निगम महापौर ने दिखाई हरी झंडी


 

ऋषिकेश, 28 अक्टूबर । निर्मल गंगा और पर्यावरण संरक्षण के साथ तीर्थ नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिए जाने के संदेश को लेकर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आयोजित गुरुवार को मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में युवा छात्र वह छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिसका शुभारंभ स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ा. विजय धस्माना ऑल नगर निगम महापौर अनीता ममगांईं ने हरी झंडी दिखा कर किया। ऋषिकेश नगर निगम परिसर से महापौर अनीता ममगांई के मार्गदर्शन और नगर आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत की अध्यक्षता में आयोजित मैराथन में ऋषिकेश क्षेत्र के छात्रों और युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

मैराथन को रवाना करने के बाद मुख्य अतिथि डा. विजय धस्माना ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण भारत देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए चुनौती बन गया है। वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने आप से और अपने घर से करने की जरूरत है। सरकार और निकाय अपने स्तर पर काम कर रहे हैं।

इस बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए जन सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
महापौर अनीता ममगांईं ने कहा कि नगर निगम की ओर से कूड़ा वाहनों का संचालन, स्वच्छता सर्वेक्षण संचालित किया जा रहा है। पर्यावरण मित्र इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से हो इसकी शुरुआत नगर निगम ने की है।

उन्होंने आमजन से इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी के रूप में आहुति देने का आह्वान किया। मैराथन का शुभारंभ नगर निगम परिसर से किया गया जोकि हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी से परशुराम चौक रेलवे मार्ग डीजीबीआर रोड देहरादून रोड से दून तिराहे से होती हुई नगर निगम परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई ।

जहाँ मैराथन के छात्र वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, मनमीत द्वित्तीय, विकास सिंह नेगी तृतीय, विजय सिंह चतुर्थ और कार्तिक कुमार पंचम स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में ममता प्रथम, खुशी सैनी द्वितीय, श्रेया डिमरी तृतीय, प्रतिभा पुंडीर चतुर्थ, शैलू निषाद पंचम और मंजू छठे स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं मेडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रथम पुरस्कार में 5100, द्वितीय पुरस्कार में 3100, तृतीय पुरस्कार में 2100 और अन्य विजेताओं को 1100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि डा. विजय धस्माना और महापौर अनीता ममगांई ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर पार्षद गुरविंदर सिंह, विपिन पंत, राकेश सिंह मियां, विजयलक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, मनीष बनवाल, विजय बडोनी, कमलेश जैन, विजेंद्र मोघा, प्रमोद शर्मा, संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा ,वेद प्रकाश शर्मा, एस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, विक्रम भंडारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *