Advertisement

एक हजार लोगों को बांटे मिट्टी के दीये, मिट्टी के दीये से मनाए स्वच्छता वाली दिवाली, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के लोगों को किया जागरुक


ऋषिकेश 31अक्टूबर। स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की ओर से “ स्वच्छता वाली दिवाली “ अभियान के तहत एक हज़ार लोगों को मिट्टी के दीये बाँटे गए। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को ईको फ़्रेंडली दिवाली मनाई जाए।

रविवार को योगनगरी ऋषिकेश के नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के गीताभवन नंबर 4 व 6 सहित बिहारी मोहल्ला, जौंक गाँव में रहने वाले लोगों को मिट्टी के दीये बांटे गए। संस्था के स्वयंसेवी विजय शर्मा ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए हम सभी को स्वच्छता वाली दिवाली मनाने की ज़रूरत है।

तभी पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है। तो आइए इस बार स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कर कर रही स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन के “ स्वच्छता वाली दिवाली “ अभियान से जुड़े और संकल्प ले की इस बार ईको फ़्रेंडली दिवाली मनायेंगे।

प्लास्टिक से बनी लड़ियों या अन्य चीज़ों का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके बदले मिट्टी के दीयों से, पीपल, अशोक, आम के पत्तों सहित फूलों से घरों को सजाएँगे तभी हमारा ईको फ़्रेंडली दिवाली का संकल्प पूरा होगा। संस्था के निदेशक मुरली मनोहर व रोहित राय ने कहा कि संस्था द्वारा दिवाली तक लोगों को ईको फ़्रेंडली दिवाली मनाए इसके प्रति जागरुक किया जाएगा।

इस अवसर पर आचार्य पंडित सुरेश चन्द्र भट्ट व दिनेश भट्ट, संस्था के कोर्डिनेटर एससी राय , भीम थापा, मुकेश पासवान, दुलो सिंह, अनिता मंडल, आशा मंडल, बसंती देवी, गौरव चौधरी, शिव राजेश, हरीश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कमल पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामनंदन पासवान, काजल देवी, श्रीराम पासवान, सुनील कुमार, चंदन पासवान कमल पासवान, मनोरंजन पासवान, छबीला पासवान, रामू पासवान, काजल देवी, श्रीराम पासवान, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *