ऋषिकेश,02 नवम्बर ।एम्स पुलिस चौकी अंर्तगत एम्स के गेट नं तीन के सामने स्थित गंगा किनारे पत्नी का पैर फिसल जाने के बाद उसे बचाते हुए पति भी गंगा में.डुब गया। जिन्हें वहीं पर खड़े एंबुलेंस चालक ने सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि बुधवार की शाम को बैराज डैम के पास नरेश कुमार पुत्र प्रेम बल्लभ निवासी रुद्रप्रयाग और उसकी पत्नी शांति देवी गंगा जी के किनारे बैठे थे ।कि अचानक शांति देवी का पांव फिसल जाने से उसे बचाने के लिए नरेश कुमार ने प्रयास किया ।
लेकिन वह.भी गंगा में डूब गया ,जिन्हें डूबता देख वहीं खड़े एंबुलेंस चालक दीपक ने दोनों को सुरक्षित गंगा से निकालकर एम्स में उपचार हेतु भेजा जहां शांति देवी की हालत नाजुक बनी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply