Advertisement

कार में 12 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक शराब तस्कर सहित एक शातिर महिला स्मैक तस्कर से स्मैक और उससे कमाए गए रुपयों के साथ किया गिरफ्तार


ऋषिकेश 11 दिसंबर। जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत् प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेशके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिस पर गठित टीमों द्वारा अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध वाहन चेकिंग के दौरान मंडी तिराहे के पास से एक ऑल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA09-4114 में कुल 12 पेटी अंग्रेजी शराब (7 पेटी रॉयल स्टैग+ 5 पेटी ऑफिसर चॉइस) व्हिस्की की तस्करी करते एक अभियुक्त अमित गोस्वामी पुत्र स्व0 केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी आदिल विहार गली नंबर 2 श्यामपुर खदरी ऋषिकेश देहरादून उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर वाहन को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।

इसके अतिरिक्त एक दूसरे मामले में एक महिला रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून को  चेक किया गया तो उनके पास से कुल 6.05 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए ₹2870 बरामद हुए।

अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कई अभियोग है पंजीकृत हैं। 

यह स्मैक वह बरेली उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों पर खरीद कर लाकर ऋषिकेश के कैंपिंग, राफ्टिंग एरिया एवं अन्य स्थानों पर ऊंचे दामों पर बेचते हैं क्योंकि ऋषिकेश में राफ्टिंग, कैंपिंग, घूमने के लिए तथा चार धाम यात्रा के लिए बहुत अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं जिनको हम स्मैक ऊंचे दामों पर बेचते हैं जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *