ऋषिकेश 14 दिसम्बर । थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में लाया गया मुनी की रेती थाना प्रभारी कमल सिंह भंडारी ने बताया कि शिवपुरी के निकट मंगलवार की सुबह कलथरी नामक स्थान पर सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी ।
जिसमें आशीष राणा 22 वर्ष पुत्र कलम सिंह राणा निवासी मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल और ओंकार सिंह भंडारी 30 वर्ष पुत्र जयपाल सिंह भंडारी निवासी शिवपुरी घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया जहां उनका उपचार जारी है।
Leave a Reply