ऋषिकेश,14 दिसम्बर । आज गीता जयंती पर्व के अवसर पर गीता आश्रम ऋषिकेश में भी संतों और महात्माओं की उपस्थिति में गीता जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक संत महापुरुषों ने गीता के ज्ञान पर प्रकाश डाला । इससे पूर्व आश्रम में गीता पाठ यज्ञ हवन एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सभी ग्रंथों में गीता का भी महत्वपूर्ण स्थान है जिसमें ज्ञान भक्ति और साधना का समावेश है। यह बात गीता आश्रम ऋषिकेश में आयोजित गीता जयंती पर्व के अवसर पर भारत माता मंदिर हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरी ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि गीता मैं श्री कृष्ण ने मनुष्य को ज्ञान भक्ति के साथ मनुष्य को जीवन जीने की कला भी सिखाई है ।
इस अवसर पर अनेक संत महापुरुषों ने गीता पर विशाल पूर्वक प्रकाश डाला । इससे पूर्व आश्रम में गीता पाठ यज्ञ हवन एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विशेष महानुभावों में महंत सुतीक्ष्ण मुनि ,परशुराम ,,स्वामी श्रद्धानंद ,स्वामी संध्या गिरी ,गीता चैतन्य प्रमिला शाह ,अरुण गुप्ता, श्याम पाराशर ,आदेश तोमर ,चंद्र मित्र शुक्ला, लक्ष्मी नारायण ,सोनी, प्रेम मित्र ,पंडित उदय राम, गीता बाल विद्यालय के विद्यार्थी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण एवं स्थानीय महानुभाव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा द्वारा किया गया।
Leave a Reply