ऋषिकेश ,28 दिसम्बर । उत्तराखंड सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए टिहरी गढ़वाल में लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन को नगर पंचायत का दर्जा देकर क्षेत्रवासियों को एक और तोहफा दे दिया है।
जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। सोमवार की देर शाम को लक्ष्मण झूला क्षेत्र के तपोवन को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की अधिसूचना नगर विकास सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी कर दी गई है।
अधिसूचना में बताया गया कि तपोवन को अब नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है जिसमें घुगताणी, तल्ली ,घुगताणी मल्ली ,अमरीकाटल, पाबो मध्य, बिल खेत तोंक, को शामिल किया गया है। तपोवन नगर पंचायत को पंचायत का दर्जा दिए जाने के लिए वर्ष 2011 की जनगणना को मानक बनाया गया है ,जिसकी जनसंख्या 3890 थी।
तपोवन को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने पर तपोवन क्षेत्र के तमाम राजनीतिक सामाजिक प्रतिनिधियों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया है ।तपोवन क्षेत्र के भाजपा नेता राजेंद्र भंडारी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी समय से क्षेत्र के विकास को लेकर तपोवन को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग की जा रही थी, जो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पूरा किया गया है ।
जिससे लोगों में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस मांग के पूरा होने से लोगों के सबका साथ सबका विकास और सब के साथ जैसे जो नारे भाजपा द्वारा दिए जा रहे हैं, वह भी कारगर साबित हो रहे हैं ।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता लोकपाल ने कहा कि तपोवन को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर क्षेत्र के विकास में काफी सहयोग मिलेगा, क्योंकि अब विकास के मामलों का निर्णय क्षेत्र में चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों द्वारा ही किया जाएगा।
Leave a Reply