ऋषिकेश 8 जनवरी। ऋषिकेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक चरस तस्कर को ढाई सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडीटीएफ टीम ऋषिकेश के प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण त्यागी ने बताया कि उन्हें ऋषिकेश बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 250 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम और पता विक्रम सिंह रावत पुत्र शिव सिंह रावत ग्राम धुरमा पोस्ट मोख घाट जिला चमोली है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि की यह चरस मैं अपने गांव से ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में अच्छे दामों पर बेचने आया था इससे पूर्व भी मैं कई बार चरस लेकर बेचने आया हूं क्योंकि ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में चरस ऊंचे दामों पर बिक जाती है जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।















Leave a Reply