ऋषिकेश 9 फ़रवरी। आर एस फाउंडेशन के द्वारा इंडिगो गेट स्मार्ट बस के अंतर्गत और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद देहरादून के अंतर्गत विधानसभा चुनाव के चलते मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत इंडिगो गेट स्मार्ट बस के माध्यम से लोगों को 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगों को एकत्रित करके उनको रैली ओर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इंडिगो गेट स्मार्ट बस में वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिसमे ऋषिकेश क्षेत्र, भोगपुर क्षेत्र के लोगो से मतदान के प्रति शपथ ग्रहण भी करायी गयी। और घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें एस आर एफ फाउंडेशन के कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर विकास द्वारा, ऋषिकेश क्षेत्र की आंगनवाड़ी सुपरवाइजर , ब्राह्मी तोमर द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मतदान जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीना जोशी ,गीता पाल ,प्रतिभा गुप्ता, मंजू अग्रवाल ,अंजू देवी, रेखा पोरवाल ,कुसुम, पुंडीर ,लक्खी देवी ,अरे अंजू समल्टी, सीमा आदि थे
Leave a Reply