ऋषिकेश,10 फरवरी । , मुनी की रेती पुलिस और सर्विस लॉन्स की संयुक्त टीम ने भद्रकाली चेक पोस्ट पर की जा रही चेकिंग के दौरान राजस्थान के एक गाड़ी से ₹1 लाख30हजार नगद बरामद किये है ।
मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के नवनीत भुल्लर के निर्देश पर आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने, अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो की तस्करी व चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध धन ले जाने के अपराधों की रोकथाम को लेकर की जा रही कार्रवाई के चलते मुनी की रेती पुलिस ने भद्रकाली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से ₹1 लाख 30 हजार नगद बरामद किए हैं। गुरुवार को कि गई कार्रवाई के दौरान समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है,।
एवं जनपद में चुनाव के दृष्टिगत लांस की टीम ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है, थाना मुनी की रेती पुलिस व एस एस टीम की संयुक्त कार्रवाई में भद्रकाली बैरियर पर वाहन संख्या RJ17CB 5322 वैगन आर को चेक किया गया तो उसमें से मुर्तजा पुत्र आबिद भाई नि0 भवानी मंडी जिला झाला वार्ड राजस्थान के कब्जे से 1,30,000/- रू बरामद किए गए ,उत्तराखंड राज्य में आदर्श आचंर संहिता के दृष्टिगत उक्त धनराशि के सम्बंध में सर्विस टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट द्वारा पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण उक्त धनराशि को जब्त किया गया ।जिसे राजकोष में जमा कराया जा रहा है।
Leave a Reply