ऋषिकेश,13 फरवरी । पिछले 5 दिनों से इसमें परिस्थिति में गायब देहरादून के गुरु तेग बहादुर रोड निवासी एक युवक का शव लक्ष्मण झूला पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश चीला बैराज के समीप गंगा से बरामद कर लिए जाने के उपरांत परिजनों को दी गई सूचना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया है।
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि नौ फरवरी को प्रखर पाल ( 22 वर्ष) पुत्र डीके पाल , 17 तेगबहादुर रोड देहरादून से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली डालनवाला में लिखी गयी थी। 11 फरबरी को प्रखर पाल की स्कूटी पशुलोक बैराज में देखी गयी। जिस आधार पर सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह बैराज की ओर पैदल गया है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ढालवाला मुनिकीरेती से सब इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में बैराज में सर्चिंग व डाइविंग शुरू की गई। डीप डाइवर कान्स्टेबल अनूप सिंह ने लगभग 30 फीट गहराई जाकर सर्चिंग के दौरान प्रखर पाल के शव को बरामद किया।
शव को पुलिस के सुपर्द किया गया। पुलिस की ओर से स्वजन को सूचित किया गया है। एसडीआरएफ टीम एसआइ कवीन्द्र सजवाण,मातबर सिंह,रविन्द्र सिंह,अनूप सिंह,अर्जुन सिंह,अमित कुमार शामिल रहे।
Leave a Reply