Advertisement

ऋषिकेश पुलिस ने कार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कार के साथ किया गिरफ्तार


ऋषिकेश ,19 फरवरी ।ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के हनुमंत पुरम से चोरी की गई मारुति 800 कार को चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश कर दिया है।

शनिवार को ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि राहुल काला पुत्र धर्मेंद्र कला निवासी गली नंबर 9 हनुमंत पुरम गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून ने एक लिखित तहरीर मैं बताया था कि 17 फरवरी 2022 को उनकी कार मारुति 800 रजिस्ट्रेशन नंबर UP07E3332 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है ।

जिसकी तहरीर के आधार पर कोतवाली मुकदमा पंजीकृत कर जांच है प्रारंभ की गई ,चोरी की गई कार की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, सुरागरसी करते हुए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से दो अभियुक्तों को चोरी की घटना में प्रयुक्त एसेंट कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07Z5499 के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई मारुति 800 कार रजिस्ट्रेशन नंबर UP07E3332 को गोल चक्कर आईडीपीएल के पास जंगल में झाड़ियों से बरामद किया गया| पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पता ओमकार सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून , प्रशांत पुत्र रमेश कुमार निवासी जरोदा थाना बुदारी दिल्ली ,हाल निवासी- आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून बताया।

पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि पैसे कमाने के चक्कर में हम दोनों के द्वारा कार चोरी कर कबाड़ी को बेच देने का प्लान बनाया गया| दिनांक 17 फरवरी को हम दोनों ओमकार की एसेंट कार से गंगानगर पहुंचे तथा मारुति 800 कार को अपनी एसेंट कार के पीछे रस्सी से बांधकर खींच कर ले जाकर भानियावाला तिराहे के पास दिलशाद कबाड़ी के पास ले गए तथा उसे बताया कि यह कार हमारी है, जिसे हम कबाड़ में बेचना चाहते हैं परंतु दिलशाद कबाड़ी ने कार खरीदने से मना कर दिया जिसके बाद हम दोनों उक्त कार को वापस गोल चक्कर आईडीपीएल के पास लाकर झाड़ियों में छुपा दिया हमने प्लान बनाया कि एक-दो दिन में इस कार को किसी अन्य कबाड़ी को बेच देंगे ,लेकिन इस बीच पकड़ लिया गये।

*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *