Advertisement

उत्तराखंड विधानसभा में विधायकों की शपथ के दौरान किस विधायक ने किया हिंदी को शर्मसार, ठीक से नहीं पढ़ पाए हिंदी शपथ पत्र, तीन बार दिलानी पड़ी शपथ, पढ़िए पूरा समाचार और देखिए वीडियो कौन साहब है विधायक ?


https://youtu.be/Q24DETY4f7c

ऋषिकेश/ देहरादून 21 मार्च। आज उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचित हुए सभी विधायकों और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई गई ।

शपथ ग्रहण के दौरान आज एक बड़ा ही शर्मनाक और हास्यास्पद मौका देखने को मिला जब बसपा के विधायक द्वारा हिंदी में भी शपथ पत्र को भी सही से दो दो बार भी पढ़ा नहीं जा सका ।

दरअसल यह पूरा मामला उत्तराखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखने को मिला जब शपथ ग्रहण के दौरान मंगलौर से चुने गए बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरवत करीम ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाए ।

उनको दो बार शपथ करानी पड़ी वह तब भी ठीक से शपथ पत्र को नहीं पढ़ पाए आखिरकार उनको विधानसभा अध्यक्ष के शब्दों को दोहराने के लिए कहा गया वहां भी  गलती करते रहे। ऐसे में विधायक साहब की योग्यता को किस तरह से देखा जाए यह देखने वाली बात है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *