ऋषिकेश 10 अप्रैल ।चैत्र प्रतिपदा के दौरान नवरात्रि की समाप्ति पर नव दुर्गे के पूजन के उपरांत कन्याओं का पूजन कर भगवान श्री राम का जन्म उत्सव नगर में धूमधाम से भजन कीर्तन के साथ संपन्न हुआ।
इस दौरान त्रिवेणी घाट स्थित रघुनाथ मंदिर और गोपाल मंदिर से भगवान श्री राम की बैंड बाजों के साथ नगर में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई । जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत भी किया गया।
रविवार की सुबह नवरात्रि की समाप्ति के उपरांत तमाम मंदिरों में कन्याओं का पूजन किए जाने के साथ नव दुर्गा की पूजा की गई, जिसके उपरांत त्रिवेणी घाट स्थित रघुनाथ मंदिर से नगर में भगवान श्री राम के जन्म उत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
वहीं मुखर्जी मार्ग स्थित गोपाल मंदिर से भी एक शोभायात्रा भगवान श्री राम के साथ झांकियां भी बैंड बाजों के साथ नगर में निकली ,जिसमें बद्री नारायण मिश्र, भानु मिश्रा ने शोभा यात्रा का संचालन किया ।
उधर रघुनाथ मंदिर से निकाली गई शोभा यात्रा का संचालन, रघुनाथ मंदिर मंदिर के ट्रस्टी विपिन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल ,के अतिरिक्त मंदिर के प्रबंधक राहुल शर्मा, नरेश अग्रवाल , ब्रह्म कुमार ,राजकुमार अग्रवाल ,राहुल शर्मा ,हरीश विरमानी, महेश गुप्ता ,ऋषि कुमार, सुरेश चौरसिया ,हर्षित गुप्ता, रुपेश अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply