ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला ट्रैक्टर से ‌घूमने आए राम झूला के निकट ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 18 लोग हुए घायल, चालक की हालत बनी गंभीर


 

ऋषिकेश 0 5 जून । जिला बिजनौर से हरिद्वार और ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आए 40 लोगों से भरा ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के राम झूला के निकट चढ़ाई पर पलट जाने के परिणाम स्वरूप 18 लोग घायल हो गए जिसमें चालक की हालत को गंभीर देखते हैं चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है।

घायल किशनपाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी नहटोर जिला बिजनौर ने राजकीय चिकित्सालय में बताया कि नहटोर से हम सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से सुबह हरिद्वार ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आए थे हरिद्वार दर्शन करने व गंगा स्नान करने के बाद लक्ष्मण झूला देखने के लिए रविवार की शाम को लगभग 5:30 बजे जा रहे थे कि शिवानंद गेट से कुछ आगे चढ़ाई पर ट्रैक्टर पलट गया।जिसे राहुल पुत्र मुन्नु सिंह निवासी लाल वाला थाना कोतवाली बिजनौर चला रहा था।

ट्रैक्टर के पलटने के बाद सभी घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में गुड़िया 30 वर्ष पत्नी कृष्ण पाल गांव सेतु पुरा, राजेंद्र सिंह 42 वर्ष नत्थू सिंह, मीनू 50 वर्ष पत्नी रोहिताश, किशनपाल 35 वर्ष पुत्र नत्थू सिंह, मुन्नी देवी 60 वर्ष पत्नी विजय सिंह, रीना 30 वर्ष पत्नी रोहित निवासी लाल वाला, रीता देवी 45 वर्ष पत्नी मुन्नू राम, जानवी 20 वर्ष पुत्री वीरेंद्र सिंह, सलोनी 12 वर्ष पुत्री शेखर पाल निवासी नेहटोर, राधिका 11 वर्ष पुत्री शिवराज सिंह, वंश 10 वर्ष पुत्र किशनपाल, नैतिक 12 वर्ष पुत्र दीपक, रचित 10 वर्ष पुत्र शिवराज, सोनी 6 पुत्र किशनपाल, भागीरथी देवी 40 वर्ष पत्नी राकेश ,जयवति 25 वर्ष पत्नी रिंकू, रिंकू 27 वर्ष पुत्र हरि सिंह निवासी शेखपुरा घायल हो गए।

जिसमें से चालक राहुल की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स उपचार के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि बाकी का उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *