गंगा घाट पर पूजन और दर्शन करने गए युवक पर बंदरो के झुंड ने हमला कर किया बुरी तरह घायल 



ऋषिकेश,30 अगस्त।ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित 72 सीढी गंगा घाट पर गंगा पूजन और दर्शन के लिए गए एक युवक पर बंदरों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बुधवार की सुबह गंगा नगर निवासी एक युवक जिसका नाम संजय पायल पुत्र दयाल सिंह पायल 72 सीढ़ी स्थित आस्था पथ पर पंहुचा था,तभी वहां मौजूद बंदरों के झुंड ने उसपर हमला कर दिया,जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक बंदरों ने उसका काटकर बुरा हाल कर दिया ,बंदरों के हमले में युवक के हाथ,पैर,चेहरा और सिर पर चोट भी आई है।

प्रत्यक्षदर्शी हेमंत कुमार ने बताया कि 72 सीढ़ी स्थित आस्था पथ पर बंदरों का आतंक पिछले कई दिनों से जारी है,बंदरों ने आज सुबह पहले एक फक्कड़ को काटा और फिर तकरीबन 8 बजे एक युवक को काट खाया,जब हमने चीख पुकार सुनी, तो हम सभी लोगों ने लाठी डंडों से बंदरों को भगाया और घायल अवस्था में युवक को राजकीय चिकित्सालय भेजा।हेमंत ने बताया की पिछले कुछ दिनों में तकरीबन 10 लोग बंदरों का शिकार हो चुके हैं।

वहीं घायल युवक के साथी ने बताया कि 72 सीढ़ियों पर अचानक बंदरों के हमले से संजय फिसलकर गिर गया और तभी पूरे झुंड ने उसे शरीर पर कई जगहों पर काट लिया,बंदरों ने युवक के सिर पर काफी काटा हुआ है,वहीं इस हमले में युवक का एक हाथ फेक्चर बताया जा रहा है।फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है।

वही इस मामले को लेकर ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकार देवेंद्र सिंह पुंडीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा लगातार बंदर पकड़ने का अभियान जारी है, कई क्षेत्रों से बंदर पकड़े भी जा रहे हैं इस क्षेत्र का मामला संज्ञान में नहीं था, अब मामला संज्ञान में आया है तो यहां पर भी टीम भेज कर बंदरों को पकड़ा जाएगा।

दोस्तों के साथ गंगा में स्नान कर रहा युवक पांव फिसलने से गंगा में बहा, एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्च अभियान



ऋषिकेश, 12 अगस्त । हरियाणा से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक राम झूले के निकट गंगा में स्नान करते हुए पांव फिसलने से गंगा में बह गया। जिसकी सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।

एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवान ने बताया कि अरविंद शर्मा 32 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार शर्मा ग्राम शैलिया बास, रेवाड़ी थाना रामपुर हरियाणा निवासी अपने पांच दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था, सभी लोग राम झूले के निकट नाव घाट पर गंगा स्नान करने लगे। तभी अरविंद का पांव फिसल गया और वह गंगा में बहने लगा, जिसे बहता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया, और सूचना एसडीआरएफ चौकी पर दी, जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा जी में सर्चिंग अभियान प्रारंभ कर दिया है।

 

ऋषिकेश: भारतीय सेना में तैनात जवान की गंगा में डूब जाने से हुई मौत



ऋषिकेश,0 5 जुलाई।  लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूल चट्टी आश्रम के पास भारतीय सेना में कार्यरत एक जवान की गंगा में नहाते हुए डूब जाने से मौत हो गई ।

लक्ष्मण झूला थाने से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर‌ फूल चट्टी आश्रम के नीचे गंगा में नहाते समय नीतुल यादव पुत्र देवेंद्र कुमार यादव निवासी ग्राम गडाला तहसील बहरोड़ थाना नीमराणा जिला अलवर राजस्थान उम्र लगभग 25 वर्ष जो भारतीय सेना जोधपुर में कार्यरत था, क्योंकि अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और वह उस स्थान पर गंगा में नहाने लगे कि अचानक उसका पांव फिसल गया और ‌नहाते समय गंगा में बह जाने से मृत्यु हो गई ।

मृतक अपने भाइयों एवं मित्रों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मृतक के शव को जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की मदद से सर्च कर निकाल कर तुरंत ही जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में कार गंगा में बही, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को सुरक्षित निकाला  बड़ा हादसा होने से बचा



 

ऋषिकेश, 13 जून ।ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर  उस समय चीख-पुकार शुरू हो गई जब दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों की कार घाट पार्किंग से अचानक गंगा में बहने लगी जिसकी सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और जल पुलिस के जवानों ने घटनास्थल से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पहुंच कर कार को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार की रात 9:15 बजे एक कार दिल्ली से आकर त्रिवेणी घाट की पार्किंग में खड़ी हुई थी जिसमें 5 लोग सवार थे। लेकिन कार के चालक ने कार का हैंडब्रेक नहीं लगाया था जिसके चलते वह गंगा जी में बह गई जिसे बेहतर देख कर स्थानीय लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।

जिसकी सूचना पर मौके पर आपदा प्रबंधन के जवान तेज सिंह औरहरीश गुसाईं, संतोष, जगमोहन, अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा में छलांग लगा दी और वह कार के पीछे उस समय तक करते रहे जब तक उन्होंने कार को नहीं पकड़ लिया।

, इस बीच रवि सैनी भी मौके पर रस्सा और लाइफ जैकेट लेकर मौके पर पहुंचे और कार को सुरक्षित घटनास्थल के लगभग 800 मीटर की दूरी पर बाहर निकाल लिया। रवि सैनी ने बताया कि इस मामले को लेकर वे नगर पालिका को घाट पर गंगा जी की और रेलिंग लगाने के लिए निर्देशित करेंगे ।

रवि सैनी का कहना था कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली के खान बाग मोती नगर के रहने वाले हैं, जिसमें अरुण गोदरेज कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। गनीमत यह रही कि कार में कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला ट्रैक्टर से ‌घूमने आए राम झूला के निकट ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से 18 लोग हुए घायल, चालक की हालत बनी गंभीर



 

ऋषिकेश 0 5 जून । जिला बिजनौर से हरिद्वार और ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आए 40 लोगों से भरा ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के राम झूला के निकट चढ़ाई पर पलट जाने के परिणाम स्वरूप 18 लोग घायल हो गए जिसमें चालक की हालत को गंभीर देखते हैं चिकित्सकों ने एम्स के लिए रेफर कर दिया है।

घायल किशनपाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी नहटोर जिला बिजनौर ने राजकीय चिकित्सालय में बताया कि नहटोर से हम सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से सुबह हरिद्वार ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आए थे हरिद्वार दर्शन करने व गंगा स्नान करने के बाद लक्ष्मण झूला देखने के लिए रविवार की शाम को लगभग 5:30 बजे जा रहे थे कि शिवानंद गेट से कुछ आगे चढ़ाई पर ट्रैक्टर पलट गया।जिसे राहुल पुत्र मुन्नु सिंह निवासी लाल वाला थाना कोतवाली बिजनौर चला रहा था।

ट्रैक्टर के पलटने के बाद सभी घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में गुड़िया 30 वर्ष पत्नी कृष्ण पाल गांव सेतु पुरा, राजेंद्र सिंह 42 वर्ष नत्थू सिंह, मीनू 50 वर्ष पत्नी रोहिताश, किशनपाल 35 वर्ष पुत्र नत्थू सिंह, मुन्नी देवी 60 वर्ष पत्नी विजय सिंह, रीना 30 वर्ष पत्नी रोहित निवासी लाल वाला, रीता देवी 45 वर्ष पत्नी मुन्नू राम, जानवी 20 वर्ष पुत्री वीरेंद्र सिंह, सलोनी 12 वर्ष पुत्री शेखर पाल निवासी नेहटोर, राधिका 11 वर्ष पुत्री शिवराज सिंह, वंश 10 वर्ष पुत्र किशनपाल, नैतिक 12 वर्ष पुत्र दीपक, रचित 10 वर्ष पुत्र शिवराज, सोनी 6 पुत्र किशनपाल, भागीरथी देवी 40 वर्ष पत्नी राकेश ,जयवति 25 वर्ष पत्नी रिंकू, रिंकू 27 वर्ष पुत्र हरि सिंह निवासी शेखपुरा घायल हो गए।

जिसमें से चालक राहुल की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एम्स उपचार के लिए रेफर कर दिया है। उन्होंने बताया कि बाकी का उपचार जारी है।

ऋषिकेश: पिता के हाथों से फिसल कर पांच वर्षीय बालिका गंगा की तेज धारा में बही, एसडीआरएफ की टीम जुटी बालिका की तलाश में



ऋषिकेश , 0 5 जून । मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशमझाड़ी स्थित गंगा घाट पर एक पांच वर्षीय पालिका गंगा में बह गई। एसडीआरएफ की टीम बालिका की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अशोक नगर दिल्ली निवासी एक परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम में रुका था। रविवार की सुबह परिवार के सदस्य गंगा तट पर स्नान के लिए चले गए। उनके साथ उनकी पांच वर्षीय पुत्री भी थी।

गंगा में तेज बहाव होने के कारण नहाते समय अचानक पांच वर्षीय आशी पुत्री अमरनाथ अपने पिता के हाथों से छूट गई और तेज धारा में बह गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। फिलहाल बालिका का कुछ पता नहीं चल पाया है।