ऋषिकेश, 13 जून ।ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर उस समय चीख-पुकार शुरू हो गई जब दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए पर्यटकों की कार घाट पार्किंग से अचानक गंगा में बहने लगी जिसकी सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन और जल पुलिस के जवानों ने घटनास्थल से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पहुंच कर कार को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार की रात 9:15 बजे एक कार दिल्ली से आकर त्रिवेणी घाट की पार्किंग में खड़ी हुई थी जिसमें 5 लोग सवार थे। लेकिन कार के चालक ने कार का हैंडब्रेक नहीं लगाया था जिसके चलते वह गंगा जी में बह गई जिसे बेहतर देख कर स्थानीय लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया।
जिसकी सूचना पर मौके पर आपदा प्रबंधन के जवान तेज सिंह औरहरीश गुसाईं, संतोष, जगमोहन, अपनी जान की बाजी लगाकर गंगा में छलांग लगा दी और वह कार के पीछे उस समय तक करते रहे जब तक उन्होंने कार को नहीं पकड़ लिया।
, इस बीच रवि सैनी भी मौके पर रस्सा और लाइफ जैकेट लेकर मौके पर पहुंचे और कार को सुरक्षित घटनास्थल के लगभग 800 मीटर की दूरी पर बाहर निकाल लिया। रवि सैनी ने बताया कि इस मामले को लेकर वे नगर पालिका को घाट पर गंगा जी की और रेलिंग लगाने के लिए निर्देशित करेंगे ।
रवि सैनी का कहना था कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली के खान बाग मोती नगर के रहने वाले हैं, जिसमें अरुण गोदरेज कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। गनीमत यह रही कि कार में कोई भी व्यक्ति नहीं बैठा था जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
Leave a Reply