ऋषिकेश: ड्यूटी से नदारद मिले तीन चिकित्सक, कार्रवाई के निर्देश हॉस्पिटल की कैंटीन में साफ सफाई ना होने और खाने की गुणवत्ता ना होने ‌पर ठेका निरस्त किए जाने के निर्देश दिए – सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने किया चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण – चारधाम यात्रा बस टर्मिनल स्थित स्क्रीनिंग सेंटर में इसीजी की सुविधा देने के निर्देश


ऋषिकेश 10जून।  स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर स्वास्थ्य विभाग के स्क्रीनिंग सेंटर में तीन चिकित्सक नदारद मिले। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र प्रभारी से जवाब मांगा है। उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक को अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ हॉस्पिटल की कैंटीन में साफ सफाई ना होने और खाने की गुणवत्ता ना होने ‌पर ठेका निरस्त किए जाने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड पर स्वास्थ्य विभाग के स्क्रीनिंग सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में तीर्थयात्रियों को मिल रही सुविधा व उपचार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस स्क्रीनिंग सेंटर में इसीजी जांच की व्यवस्था करने के भी निर्देश जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनोज उप्रेती को दिए। उन्होंने यहां तैनात चिकित्सकों व फार्मासिस्ट से केंद्र के भीतर ही नहीं बल्कि पंजीकरण की लाइन और प्रतिक्षालयों में भी जाकर रेंडम जांच करने और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के निर्देश दिए। बुजुर्ग एवं अस्वथ्य प्रतीत हो रहे यात्रियों को हैल्थ स्क्रीनिंग के लिये प्रोत्साहित करने और इस प्रकार के अस्वस्थ यात्रियों को आगे की यात्रा पर न जाने का परामर्श देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को भद्रकाली व देहरादून एयरपोर्ट पर भी आवश्कतानुसार स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने जाने के निर्देश दिये।

इस दौरान उन्होंने केंद्र में तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट की जानकारी भी मांगी। पता चला कि सुबह की शिफ्ट में यहां पांच चिकित्सक तथा पांच फार्मासिस्ट तैनात हैं। मगर, मौके पर तीन चिकित्सक नदारद मिले। स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य निदेशक डा. शैलजा भट्ट को ड्यूटी से गायब चिकित्सक व फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र प्रभारी से इस मामले में जवाब मांगा है।

निरीक्षण के दौरान सचिव स्वास्थ्य ने पर्यटन विभाग के कार्यालय में रखी चारधाम यात्रा तथा उत्तराखंड के तीर्थस्थलों से जुड़ी बुकलेट व ब्रोसर चारधाम यात्रा के पंजीकरण काउंटर पर यात्रियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग के अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रत्येक जनपद में 25-25 चिकित्सक और मिल जाएंगे।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी देहरादून केके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय, उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, सीओ डीसी ढौंडियाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. रमेश सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

कैंटीन का ठेका निरस्त करने के आदेश

स्वास्थ्य सचिव राधिका झा ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिसिन, बालरोग, प्रसूति एवं महिला, रोग विभाग की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण में आयुष्मान योजना, कोविड टीकाकरण, तथा पैथोलॉजी के लाभार्थियों से बातचीत और सेवाओं के बारें में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने मरीजों तथा तीमारदारों से भी मुलाकात कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। कुछ मरीजों ने समय पर भोजन न मिलने की शिकायत भी की। जिसके बाद सचिव स्वास्थ्य राधिका झा ने अस्पताल की कैंटीन का भी निरीक्षण किया। कैंटीन में साफ सफाई और भोजन की गुणवत्ता न होने पर सिचिव स्वास्थ्य ने नाराजागी प्रकट की। उन्होंने तत्काल कैंटीन का ठेका निरस्त करने के आदेश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी प्रकट की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अस्पताल में अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गई हैं। साफ-सफाई तथा अन्य कुछ कमियां मिली हैं, जिन्हें दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *