ऋषिकेश स्थित चीला रोड पर हरिद्वार जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 यात्री थे सवार , 7 लोग हुए गंभीर रूप से घायल,


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम करीब 5 बजे जीएमओ की एक बस ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रही थी, जिसमें 30 यात्री सवार थे। चीला रोड़ पर कुनाऊ के पास सड़क पर अचानक बछिया आ गई। बस चालक ने बछिया को बचाने का प्रयास किया, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो कर सड़क पर ही पलट गई। बस में सवार 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिनको 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर बैराज पर ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित द्वारा सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जोनल पुलिस ऑफिसर को सूचित किया गया। सूचना पर जोनल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर लामा भेष में चार घायल यात्रियों को अपनी हॉस्पिटल ले गए। वहीं जोनल पुलिस ऑफिसर मौके पर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। अन्य सभी यात्रियों को उनके गंतव्य हेतु विभिन्न साधनों से भेजा गया। यातायात व्यवस्था कुछ घंटों बाद सुचारू कर दी गई।

घटना में खटीमा निवासी 26 वर्षीय अंकिता पुत्री योगेंद्र सिंह, नेपाल निवासी 17 वर्षीय बबलू पुत्र राम सिंह, नेपाल निवासी 35 वर्षीय राम सिंह पुत्र पप्पू, नेपाल निवासी 3 वर्षीय आर्यन पुत्र पप्पू, किच्छा निवासी 23 वर्षीय सुनीता मिश्रा, हरियाणा निवासी 32 वर्षीय अमन पुत्र धर्मपाल घायल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *