ऋषिकेश,o 8 अगस्त । षड दर्शन साधू समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ने विश्व भर में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए भगवान गिरी आश्रम के ऋषिकेश के महंत बाबा भूपेंद्र गिरी को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
महंत गोपाल गिरी ने बाबा भूपेंद्र गिरी से अपेक्षा व्यक्त की है ,कि वह सनातन धर्म का विश्व भर में प्रचार प्रसार कर भारतीय संस्कृति को बढ़ाए जाने के साथ वह पूरे विश्व में षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के कार्यों को गति देने के लिए संगठन का निस्वार्थ रूप से विस्तार भी करेंगे।
मंहत गोपाल गिरी ने बताया कि यह निर्णय समिति की कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से लिया था।
Leave a Reply