ऋषिकेश /हरिद्वार14 अप्रैल _ महाकुंभ 2021 पर हरिद्वार में बैसाखी के महा स्नान पर्व पर नागा साधु और अखाड़ा परिषद को ही स्नान अनुमति होने से हरिद्वार मै हर की पैड़ी और तमाम घाटों पर चारों तरफ नागा साधुओं और अखाड़ा परिषद के साधुओं का का सैलाब उमड़ पड़ा। अखाड़ा परिषद और नागा साधुओं की पेशवाई यात्रा के बाद हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सभी ने गंगा में डुबकी लगाई
Leave a Reply