Skip to content
ऋषिकेश 22 फरवरी। उत्तराखंड शासन के आदेश अनुसार आज ऋषिकेश मसूरी चकराता कालसी और डोईवाला के उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट के तबादले कर दिए गए हैं।
जिसमें उपजिलाधिकारी ऋषिकेश से नंदन कुमार को मसूरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में नवीन तैनाती की गई है ।
तो वही मसूरी के शैलेंद्र सिंह नेगी को डोईवाला में उप जिला अधिकारी के पद पर नई तैनाती की गई है।
उसी कड़ी में से ऋषिकेश में उप जिला अधिकारी के पद पर कालसी चकराता त्यूणी से स्थानांतरित होकर आए सौरव असवाल को नया पदभार दिया गया है ।
तो वही डोईवाला से युक्ता मिश्रा को कालसी चकराता त्यूणी में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है ।
यह सभी आदेश जिलाधिकारी सोनिका द्वारा तत्काल रूप से प्रभावित किए गए हैं जिसको सभी संबंधित विभागों में प्रेषित कर दिया गया है
Post Views: 1,924
देवभूमि केसरी
Website:
Leave a Reply