Advertisement

सुशील छाबड़ा तीसरी बार बने लायंस क्लब के अध्यक्ष सचिव पद पर सुमित चोपड़ा एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद किंगर चुने गए


ऋषिकेश 6 अप्रैल।  लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की कमान एक बार फिर सुशील छाबड़ा को सौंपी गई। सुशील छाबड़ा जो पहले 2007 एवं 2012 में अध्यक्ष पद संभाल चुके हैं।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की नई कार्यकारणी के चुनाव 05 अप्रैल देहरादून रोड स्थित होटल अमरीस में विधिवत रूप से किए गए।

जिसमें नई टीम का गठन किया गया। इसमें पूर्ण बहुमत से सुशील छाबड़ा (अध्यक्ष), सुमित चोपड़ा (सचिव), अरविंद किंगर (कोषाध्यक्ष),सागर ग्रोवर (संयुक्त कोषाध्यक्ष) चुने गए।सभी सदस्य 1 जुलाई से अपना कार्यभार संभालेंगे।चुनाव निष्पक्ष रुप से कराने में धीरज मखीजा एवं पंकज चंदानी ने विशेष भूमिका निभाई।

दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल हमेशा से निष्पक्ष रुप से चुनाव कराता आया है। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा अपने मत का प्रयोग करके क्लब का नया अध्यक्ष एवं उसकी टीम को चुना जाता है।

चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात सुशील छाबड़ा ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया और बताया कि उनका लक्ष्य संगठन को आगे बढ़ाने, समुदाय की मदद करने, सामाजिक सुधार को प्रोत्साहित करने और सदस्यों के विकास को बढ़ावा देने में है। वे संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं हमेशा संगठन की उच्च मान्यता और गरिमा को बढ़ाने के लिए प्रयास करूँगा और सदस्यों की भागीदारी को महत्वपूर्ण मानूंगा। हमारी टीम मिलकर समाज एवं संगठन की गति और प्रगति को बढ़ाएगी और हम समुदाय के लिए सक्रिय रूप से सेवा करेंगे।”वर्तमान अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने भी नई टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा “यह गर्व की बात है कि हमारे संगठन का नया अध्यक्ष एक ऐसे व्यक्ति है जो आपूर्ति एवं विचारशीलता में समर्थ है।

इस अवसर पर अभिनव गोयल, अतुल जैन, राही कबाडिया, लवीश अग्रवाल, विनय आडवाणी, धीरज अग्रवाल, अतुल सिंघल, गुड्डू सिंह, विशाल कक्कड़,सचिन गुरेजा, अतुल सिंघल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *