Advertisement

ऋषिकेश में बॉलीवुड कॉमेडियन अभिनेता संजय मिश्रा ने वेद मंत्रों के बीच संतों से लिया आशीर्वाद – व्यक्तिगत पूजा करने आए थे संजय


ऋषिकेश,0 8 मई ।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बॉलीवुड कॉमेडियन अभिनेता संजय मिश्रा के पहुंचने पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य व ऋषि कुमार ने वेद मंत्रों के बीच संतों से आशीर्वाद लिया।

सोमवार की सुबह महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने रघुनाथ मंदिर में उनकी पारिवारिक पूजा करवा कर मां गंगा का दूधाअभिषेक किया।

इस अवसर पर रवि प्रपन्नाचार्य ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा अपने पारिवारिक कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश पूजा अर्चना कर मुंबई के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि तीर्थ नगरी में मुझे संतों का आशीर्वाद मिला है, इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और कुछ नहीं है। उन्होंने समस्त मानव मात्र से अपील की कि प्रकृति के संतुलन और गंगा को स्वच्छ बनाकर रखें, गंगा के किनारे पौधारोपण करें। इस कलिकाल में गंगा ही साक्षात प्रमाण है , मुझे मां गंगा ने बुलाया और मेरे परिवार को मां गंगा ने आशीर्वाद दिया महंत रवि महाराज ने गोमुख का पवित्र जल एवं उत्तरीय रुद्राक्ष संजय मिश्रा को पहना कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

संजय मिश्रा भारतीय फ़िल्म के हास्य अभिनेता भी है। जिन्होंने अधिकतर हिन्दी फ़िल्मों और टेलीविज़न धारावाहिकों में अभिनय किया है। 2015 में इन्हें आँखों देखी के लिए फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक अवॉर्ड फ़ॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया। वह हाल ही में टोटल धमाल में दिखाई दिए।

इस अवसर पर फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा ने‌ गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, राहुल शर्मा गंगा सभा के अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा, राम चौबे, दीपक दरगन ,आचार्य अजय भट्ट आदि भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *