जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के 724वें जन्मोत्सव पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में निकली भव्य शोभायात्रा ,नगर की सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह पर यात्रा का फूल मालाओं के साथ किया स्वागत


ऋषिकेश 02 फरवरी। ऋषिकेश तीर्थ नगरी में आज जगद्गुरु स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के 724वें जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें संत समाज के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी शिरकत की।

मायाकुंड स्थित स्वामी रामानंद संत आश्रम में विरक्त श्री वैष्णव मंडल समिति के तत्वावधान में स्वामी रामानंदाचार्य महाराज का 724वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शाेभायात्रा का शुभारंभ मायाकुंड स्थित आश्रम परिसर से हुआ। जिसके बाद यात्रा निर्मल आश्रम मार्ग, सुभाष चौक, मुखर्जी मार्ग, तिलक रोड, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड, लक्ष्मणूला मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर में संपन्न हुई। नगर की सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह पर यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। शोभायात्रा में घोड़ों पर सवार संत महात्मा एवं स्वामी रामानंदाचार्य महाराज के जीवन पर आधारित झाकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा सरस्वती विद्या मंदिर, विद्या मंदिर इंटर कालेज, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कालेज, वेद महाविद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शोभायात्रा में शिरकत की। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, भगवान शिव, भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु की सुंदर झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा के पश्चात आश्रम परिसर में महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज की अध्यक्षता में संत सम्मेलन आयोजन किया गया। जिसमें सभी संतों ने स्वामी दयाराम दास के आदर्श तथा उनके बताए गए सिद्धांत एवं मार्गों का स्मरण किया।

महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज के संचालन में चले कार्यक्रम में स्वामी डा. नारायण दास, स्वामी परमानंद दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी वृंदावन दास महाराज, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, महंत सुरेश दास, महंत बलवीर सिंह, स्वामी सीताराम दास, स्वामी अखंडानंद, स्वामी आलोक हरि, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं, संदीप गुप्ता, दीपक दास, रामकृपाल गौतम, रमाबल्लभ भट्ट, अभिषेक शर्मा, चेतन शर्मा, राम चौबे, पं. वेद प्रकाश, रीना शर्मा, डा. जनार्दन कैरवान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *