तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बनफूलपुरा कांड जैसी घटना के पुनरावृति को रोके जाने हेतु गंगा सेवा रक्षा दल के प्रतिनिधि मंडल ने सोपा ज्ञापन


ऋषिकेश 9 मार्च। गंगा सेवा रक्षा दल के प्रतिनिधि मंडल ने हिंदुओं के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी  संदीप नेगी कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर तीर्थ नगरी में बन फूलपुर कांड जैसी घटना के पुनरावृति को रोके जाने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने के संबंध पत्र सोपाकर तीर्थ नगरी में गैर हिंदुओं की बढ़ती आबादी से अवगत कराया।

जिसमें उन्होंने बताया की  तीर्थ नगरी ऋषिकेश के हृदय स्थल त्रिवेणी घाट रोड मेंन बाजार मे हिंदू परिवारों द्वारा गैर हिंदुओं को अपने आर्थिक स्वार्थ के कारण रोजगार की अनुमति देने वाले स्थानीय व्यापारियों के खिलाफ रोष व्यक्त कर भविष्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद, धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध कार्य होना संभवत: बताया है। जिससे देवभूमि की शांत फिजाओं में जहर घोलने वाले बनफूलपुरा कांड के मास्टरमाइंड षड्यंत्रकारी अब्दुल मलिक जेसो ने जहर घोलने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसके कारण हल्द्वानी बनफूल पूरा मे पुलिस व पत्रकारों के साथ दर्दनाक ऐतिहासिक घटना प्रदेश में घटित हुई ।

संगठन के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र शर्मा ने कहा…. भविष्य में ऐसी घटना प्रदेश के किसी भी स्थान पर घटित ना हो इसलिए शीघ्र ही गैर हिंदुओं के सत्यापन कर हिंदू व्यापारियों से शपथ पत्र प्राप्त किए जाने को विचार किया जाना अति आवश्यक बतलाया गया है। बनफूल पुरा में हुई घटना से तमाम हिंदू संगठनो में रोष व्याप्त है। बनफूल पुरा जैसी घटना प्रदेश के किसी भी स्थान पर दोबारा ना हो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गैर जिम्मेदार हिंदू व्यापारियों के खिलाफ गंगा सेवा रक्षा दल एवं अन्य हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। हिंदू दुकानदारों ने अपने निजी स्वार्थ के चलते हिंदुओं की भावनाओं से खेलने का प्रयास किया तो हिंदू संगठन सड़कों पर उनका सामाजिक बहिष्कार एवं उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सोपते समय संगठन के मनोज बिजलवान ,दिनेश राणा, प्रदीप ज़ख्मोला, रंजीत यादव, राजू शर्मा, आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *