ऋषिकेश 25 अक्टूबर। थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन से बीती 8 अक्टूबर से अपहृत 17 वर्षीय नाबालिक युवक के अनैतिक संबंधों के कारण हुई हत्या के हत्यारे को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
थाना मुनि की रेती प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि बीती 10 अक्टूबर को पुष्पा देवी ने चौकी तपोवन आकर सूचना दी कि उनका नाबालिक बेटा उम्र 17 वर्ष दिनांक 08 अक्टूबर से घर से लापता है जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल पायी। मामले की गम्भीरता एवं नाबालिग बच्चे से सम्बन्धित प्रकरण होने के कारण तत्काल थाना मुनि की रेती में संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस द्वारा टीम बनाकर उच्च नाबालिक युवक को खोजने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा सीसी टीवी फुटेज चैक करने पर जानकारी हुयी कि अपहर्त दिनांक 08.10.2024 की सुबह समय करीब 09.00 बजे एक लडके से शमशान घाट जानकी सेतु पर मिला था जिसके पश्चात अपहर्त उक्त व्यक्ति के साथ पैदल-पैदल जानकी सेतु से लक्ष्मणझूला की ओर जाते हुये दिखायी दिया। उक्त नाबालिक के फोन नंबर की डिटेल से संदिग्ध नंबर की आई0डी0 चैक करने पर उक्त नंबर गणेश सिमल्टी पुत्र स्व0 सुदामा निवासी चीनी गोदाम रोड ढालावाला उम्र- 25 वर्ष के नाम आवंटित होना पाया गया। उक्त पते को तस्दीक करने हेतु तत्काल 01 टीम को उक्त पते पर रवाना किया गया तो जानकारी करने पर पता चला कि गणेश सिमल्टी नाम का व्यक्ति करीब 02 वर्ष पूर्व उक्त पते पर रहता था वर्तमान पते की जानकारी नही मिल पायी। गणेश सिमल्टी की लोकेशन को ट्रैस करने पर उसका लोकेशन सीपैट कॉलेज डोईवाला होना पाया गया जिस पर तत्काल 01 टीम को उक्त लोकेशन पर भेजा गया तो ज्ञात हुआ कि गणेश सिमल्टी उक्त कॉलेज की पैन्ट्री में काम करता है जाकि पिछले कुछ दिन से नही आ रहा है। सीपैट कॉलेज से गणेश सिम्लटी के घर का पता प्राप्त कर 01 टीम को उक्त पते पर भेजा गया तो गणेश सिम्लटी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा पकडकर अपहर्त के बारे में पूछताछ की गयी तो गणेश द्वारा सही उत्तर न देते हुये टालमटोल करने पर उक्त टीम गणेश सिमल्टी को पूछताछ हेतु थाना मुनि की रेती लाया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती द्वारा थाना कार्यालय में गणेश सिमल्टी से उसका अपहर्त के साथ दिनांक 08.10.2004 सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर के आधार पर पूछताछ की गयी तो गणेश सिमल्टी द्वारा रोते हुये बताया कि सर मुझे माफ कर दो मैं अमित (काल्पनिक नाम) नाम के लडके से ग्रिंडर गे चैटिंग एप्प के जरिये मिला था जहाँ मेरी उससे दोस्ती हो गयी थी तथा वह मुझसे शादी करने का दबाव बना रहा था। मेरे द्वारा मना करने पर वह मुझे मेरी न्यूड विडियो मेरे परिवार को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था जिस कारण मैंने उसे अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था।
प्लान के मुताबिक दिनांक 07.10.2024 की शाम को मैं अपनी ताई के घर चीनी गोदाम रोड ढालवाला आया था तथा दिनांक 08.10.2024 की सुबह मेरे द्वारा अमित को कॉल करके शमशान घाट जानकी पुल बुलाया था उसके आने के बाद प्लान के मुताबिक मैंने उससे नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाने के लिए कहा था तो वह मान गया था।
जानकी पुल में सीसीटीवी कैमरे होने के कारण मैंने अपनी पहचान छिपाने के लिए मैंने अपने मुंह पर रुमाल बाँध लिया था तथा उससे थोडी दूरी बना ली थी। ताकि किसी को शक न हो कि हम दोनो एक साथ है। प्लान के मुताबिक हम दोनो नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में गये थे उसके बाद हम दोनो ने आपस में रिलेशन बनाया था तथा मौका देखकर मैंने पास मे पडे पत्थर से उस पर वार करके उसकी हत्या करके उसके शव को वहीं छोड दिया था तथा उसका मोबाइल आई फोन व स्मार्ट वॉच अपने साथ ले गया था। जिसे मैने अपने घर पर छिपा दिया था ।
गणेश सिमल्टी द्वारा अपहर्त की हत्या करने की बात बताने पर तत्काल उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुये 03 टीमों सहित गणेश सिमल्टी की निशांदेही पर नीलकंठ रोड 84 कुटिया के पास जंगल में जाकर देखने पर एक लडके का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पडा मिला जो प्रथम दृष्टया अपहर्त का होना प्रतीत हो रहा था।उक्त शव के बारे में अपहर्त के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त करवायी गयी तो परिजनो ने उक्त शव अमित (काल्पनिक नाम) का होना बताया गया। मौके पर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये फील्ड युनिट देहरादून को साक्ष्य संकलन हेतु मौके पर बुलाया गया व अभियुक्त को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 140(3), 103, 238 बीएनएस 3,4 पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया।
Leave a Reply