पुलिस ने 5 हमलावरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, गुंडई दिखाने का शौक पड़ा भारी, उतरी खुमारी, 



ऋषिकेश 30 मार्च । होली के पर्व की रात्री दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक के उपचार के समय सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पुनः उसे पर हमला करने एवं सरकारी स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त पहुंचाने के आरोप में पुलिस द्वारा पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पप्पू पुत्र  सोरेन निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की उनका पुत्र शुभम दिनांक 25 मार्च 2024 को साय: लगभग 6:00 बजे अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था, अचानक नेहरू ग्राम के राजकुमार राजभर व उसके साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया। जब वह अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा तो थोड़ी देर में उक्त सभी लोगो ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर भी उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, जिनमे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई, जिसका इलाज एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

चूंकि अभियुक्तों के द्वारा पीड़ित पक्ष को सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान भी इमरजेंसी में जाकर उसके साथ पुनः मारपीट की गई तथा सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त कर अस्पताल स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई, इसके पश्चात सभी लोग वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में इमरजेंसी में ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टर शुभा के द्वारा एक तहरीर कोतवाली ऋषिकेश में दी गई, जिसके आधार पर आरोपीयों के विरूद्ध संबंधित धाराओ में एक और मुकदमा दर्ज किया गया।

 हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा  05 युवकों 1-राजकुमार राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम, आईडीपीएल, ऋषिकेश
2-मनोज राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी उपरोक्त
3-मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार निवासी उपरोक्त
4-गुलाब राजभर पुत्र जय राम राजभर निवासी उपरोक्त
5-दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय राजेश निवासी उपरोक्त को आईडीपीएल पुराने गेस्ट हाउस के पास खंडहर से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त लोहे की रोड, हॉकी, बेसबॉल डंडे आदि भी बरामद  किये गए है।

दो पक्षों के बीच में उपजा खूनी संघर्ष सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा, वार्ड में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ आया झगड़े की जद में, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे करी कड़ी कार्रवाई की मांग देखे विडियो



ऋषिकेश 26 मार्च। ऋषिकेश में देर रात दो पक्षों के बीच में हुए खूनी सघर्ष के दौरान घायल व्यक्ति का उपचार कराने पहुंचे दोनों पक्षो के बीच सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट हों गई। इस दौरान अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में कार्य कर रहे डाक्टर व स्टाफ भी इसकी जद में आ गए।

ऋषिकेश कोतवाली उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में हुए दो पक्षों के बीच में लड़ाई के बाद एक युवक को काफ़ी चोट आ गई, जिसको
उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया वहां पर उस लड़के को पीटने के लिए दुसरे पक्ष के लोगो ने सरकारी अस्पताल में घुसकर इमरजेंसी वार्ड में भी घुसकर मारपीट करने लगे इस दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर सुधा गुप्ता और स्टाफ भी उन लोगों के झगड़े की जद में आ गए।
मारपीट करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा वहां पर ड्यूटी कर रही
डॉक्टर सुभा गुप्ता और अस्पताल के
बाकी स्टाफ के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए बदतमीजी की। अस्पताल के काफी कागज , फाइल और सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। और सभी जगह खून के छींटे बिखर गए। जिस पर वहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ द्वारा रोष जताते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है। उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि फिलहाल अभी तक दोनों पक्ष की ओर से अभी तक कोई भी शिकायतप्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

ऋषिकेश में सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड में हुआ घायल लूट में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी भी हुई बरामद, यूपी में भी चोरी व अन्य अपराधों के मुकदमे है दर्ज



ऋषिकेश 22 मार्च। थाना ऋषिकेश अन्तर्गत चार दिन पूर्व हुई सुनार के साथ हुई लूट की घटना में शामिल बदमाश की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है।बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा, कारतूस व ज्वैलरी भी बरामद हुई है। घायल अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध  उत्तर प्रदेश में भी चोरी व अन्य अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती 18 मार्च को प्रवीण वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी गढी रोड, गली न0-7, दुर्गा ज्वैलर्स ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर दी की दिनांक 18 मार्च को वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में गली न0-7 में 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उन्हें बंदूक दिखाकर उनका बैग लूट लिया, जिसमें 25-30 हजार रूपये की नकदी तथा ज्वैलरी थी, लिखित तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

बंदूक की नोक पर हुई लूट की वारदात की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के पर्दाफाश करने तथा घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।जिससे पुलिस टीम को घटना में मेरठ, उत्तरप्रदेश के बदमाशों के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई। 

22 मार्च की देर रात्रि देहरादून आशारोडी बैरियर पर चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा सहारनपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाईकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल सवार द्वारा मोटरसाईकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया, पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर बदमाश अपनी मोटरसाईकिल को आशारोडी से आगे सडक किनारे कच्चे रास्ते पर छोडकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया, बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग करने पर अपने बचाव में पुलिस टीम द्वारा किये गये जवाबी फायर में बदमाश के पैर पर गोली लगी, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपचार हेतु महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बदमाश मनोज सिरोही पुत्र देवेन्द्र सिरोही निवासी म0न0-116, गली न0-1, आदर्श नगर, थाना ककंडखेडा जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश, उम्र-38 वर्ष से पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथी मोहित पुत्र स्व0 बलजोर, निवासी ग्राम पथोली, थाना कंकडखेडा, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश के साथ मिलकर ऋषिकेश में लूट की घटना को अजांम दिया जाना बताया गया तथा आज भी देहरादून में लूट के इरादे से आने की जानकारी दी गई। मनोज द्वारा घटना को अंजाम देने के लिये घटना से 01 दिन पूर्व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी किया गया था। घटना में शामिल अन्य मोहित की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गई है।  मनोज सिरोही शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्व पूर्व में चोरी/लूट व अन्य संगीन अपराधो के मुकदमे दर्ज है।

अवैध हथियार सहित दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व में भी आपराधिक मामले थे दर्ज



ऋषिकेश 9 फरवरी। ऋषिकेश से सटे क्षेत्र थाना रानीपोखरी में पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति को अवैध असलो के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

रानी पोखरी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात्रि 01:15  बजे 02 व्यक्ति को 1.अभियुक्त क्रांता पुत्र मौसम नाथ निवासी घोसीपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष , 2-महन्त नाथ पुत्र कल्लू नाथ निवासी सपेरा बस्ती घोसी पुरा थाना –पथरी हरिद्वार उम्र- 42 वर्ष को जाखन पुल के पास सूर्यधार रोड भोगपुर से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा मय 05 जिंदा कारतूस व एक अवैध खुखरी व वह कुछ अन्य अवैध सामान बरामद किए गए हैं।

जिनके विरुद्ध थाना रानीपोखरी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  आरोपियों की जांच करने पर पता चला कि उनके खिलाफ पहले से भी अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। 

जिसकी विवेचना उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण द्वारा की जा रही है जिन्हे आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

राम भजनों के दौरान हुई अश्लील हरकत को लेकर उपजे  विवाद में युवती की मौत का मामला  फरार चल रहे चारों आरोपी हुए गिरफ्तार



ऋषिकेश 22 जनवरी । 2 दिन पूर्व हुए ऋषिकेश कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत माया कुंड में राम भजनों के दौरान युवक द्वारा अश्लील हरकत करने पर रोके जाने को लेकर हुए विवाद में एक युवती के सिर पर कुकर मारकर गैर इरादातन हत्या के आरोप में युवक और उसके परिजनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सकल साहनी पुत्र  महेश्वर साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी मायाकुड थाना ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर  दी थी जिसमें बताया गया था कि 21 जनवरी 2024 को समय लगभग 19:00 बजे बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश तथा उसके अन्य परिजनों के द्वारा उनके व परिवारजनों के साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडों व प्रेशर कूकर से मारपीट करने पर दौराने मारपीट उनकी पुत्री रूपा के सिर पर गंभीर चोट आ जाने के बाद पुत्री रूपा की  एम्स अस्पताल ऋषिकेश में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। 

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर  बैजनाथ साहनी आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में पुलिस द्वारा मुकदमा धार कर लिया गया और जांच प्रारंभ कर दी गई।  तथा मृतका के शव का पंचनामा भर एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

उच्च अधिकारी गणों को सूचना प्रदान कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा घटना के बाद से फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा  मुखबिर तंत्र की सहायता से आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे आईएसबीटी ऋषिकेश से घटना उपरोक्त से संबंधित चार आरोपियो 

1-बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती माया कुंड ऋषिकेश देहरादून
2-शिवशंकर साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त
3-लड्डू साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त
4-सुनैना साहनी पत्नी बैजनाथ साहनी निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त प्रेशर कुकर को भी बरामद कर लिया गया है। सभी अभियुक्तो को निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। 

भगवान राम के भजनों के दौरान अश्लील हरकत करने पर रोके जाने के चलते दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हमलावरो‌ं ने बेटी का सिर कुकर मारकर फोड़ा , दोनों पक्ष के कई लोग हुए घायल बेटी की एम्स में उपचार के दौरान हुई मौत



ऋषिकेश, 22 जनवरी ‌।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मायाकुंड की झुग्गी झोपड़ी में दो पक्षों के रविवार की देर रात भगवान राम के बज रहे भजनों को लेकर हुए विवाद में एक युवती की सोमवार की शाम को‌ उपचार के दौरान एम्स में मौत हो गई है। उक्त मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं।

सोमवार के शाम को ऋषिकेश कोतवाली में ‌ दी गई मृतक युवती के पिता ने पुलिस तहरीर में कहा है कि हमलावरों ने बेटी और उसके पूरे परिवार पर हमला किया‌ है। जिन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सकल साहनी मायाकुंड स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहता है। सकल साहनी के पड़ोस में उसकी बहन जयकल देवी का घर है।

जहां बीते रविवार की रात भगवान श्री राम के भजन चल रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला शिव शंकर साहनी कपड़े उतार कर डांस करने लगा। इस प्रकार की हरकत करने से रोकने पर शिव शंकर साहनी ने अपने भाई लड्डू, छोटू, पिता बैजनाथ और पारिवारिक महिलाओं सुनैना, रूपा और गंगा देवी के साथ मिलकर हमला कर दिया।

घटना में सकल साहनी का भाई भीम साहनी, बेटी रूपा और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि शिव शंकर साहनी ने उसकी बेटी रूपा के सिर पर कुकर से वार किया। जिससे वह लहू लुहान हो गई। जिसे उपचार के लिए एम्स ले जाया गया। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास के लिए टीम में गठित कर भी प्रयास शुरू कर दिए हैं।

तीर्थ नगरी को नशे के गर्त में झोंकने को तैयार आरोपी को पुलिस ने 1100 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार



ऋषिकेश ,08 दिसम्बर । ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उससे 1100 ग्राम गांजा बरामद कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स मुक्त देवभूमि 2025 के अंतर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए गए पुलिस द्वारा अभियान को सफल बनाने के तहत ऋषिकेश पुलिस ने काले की ढाल के पास से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को रोक कर चेक किया तो उसके पास से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

जिसका नाम जान सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी सपेरा बस्ती ओल्ड राजपुर रोड राजपुर देहरादून हाल निवासी काले की ढाल ऋषिकेश बताया गया है।

होटल में ठहरे युवकों की रिजॉर्ट के मालिक और कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद मामला पहुंचा थाने



ऋषिकेश, 0 2 दिसम्बर। लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत एक टूरिस्ट पैलेस में शुक्रवार की रात को श्यामपुर ऋषिकेश के ठहरे कुछ युवकों की मालिक और होटल कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद मामला थाने पहुंच गया है।

थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि मामला शुक्रवार की देर रात का है जहां श्यामपुर के कुछ युवक टूरिस्ट पैलेस में ठहरे थे ,जहां गेस्ट हाउस के मालिक, कर्मचारियों और युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उस के  दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई।

जिसके बाद मामला थाने में आ गया है। जहां कुछ लोगों ने तहरीर दी है,जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

ऋषिकेश में गोली चलाने वाले चारो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार -पकड़े गए आरोपियों से एक अवैध पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और तीन हॉकी स्टिक भी की बरामद 



ऋषिकेश, 21 अक्टूबर ।  ऋषिकेश में हवाई फायर और हॉकी स्टिक से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पुलिस को 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की दी गई चेतावनी के बाद घटना के कुछ ही घंटो में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जिले के कप्तान अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को चंद्रभागा पुल के निकट एक स्थानीय युवक दीपक जयसवाल के ऊपर थूकने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद तैश में आकर आरोपितों ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर कर दिए।

आरोपी श्रीनगर विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जोकि शुक्रवार को ऋषिकेश घूमने आए थे। फायर करने के बाद वह श्रीनगर की तरफ भागे जहां टीम ने उन्हें तीन धारा से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पिस्टल भी बरामद कर लिया है। आरोपितों की पहचान समरजीत तेवतिया निवासी शिवाजी नगर पिलखुवा थाना पिलखुवा जिला हापुड़ यूपी, हिमांशु निवासी ग्राम तुमडैल गिरधरपुर थाना हापुड़ यूपी, दिलीप निवासी गतां मुंडावर थाना नारायणपुर जिला अलवर राजस्थान औऱ रियांस निवासी कांता कथूरिया कॉलोनी थाना जय नारायण व्यास कॉलोनी जिला बीकानेर राजस्थान के रूप में हुई है।

पकड़े गए आरोपियों से अवैध एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस, तीन हॉकी स्टिक भी बरामद किए गए हैं।

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कार सवार युवकों ने गुंडागर्दी करते हुए की मारपीट , बेसबॉल और हॉकी चली, हवा में झोंके फायर, लोगो में मचा हड़कंप, वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने लिया संज्ञान



ऋषिकेश 21 अक्टूबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच रोड में दो पक्षों में हुई कहासुनी के बाद हॉकी, और बेसबॉल से मारपीट के बीच  हर्ष फायरिंग की गई। जिससे वहां मौजूद भीड़ में हड़कंप मच गया। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसका संज्ञान लेते हुए जिले के कप्तान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने ऋषिकेश कोतवाली और चौकी प्रभारी को उक्त घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द अपनी गिरफ्त में लाने का अल्टीमेटम दे दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार कल शुक्रवार करीब 9:45 बजे ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रभागा पुल से आगे  14 बीघा निवासी विवेक नाम का एक युवक मंडी से अपने घर लौट रहा था। की तभी वहा से गुजर रही कार जिसमे सवार चार युवक थे। जो कि कार उसके आगे आगे जा रहे थी।  इस दौरान उन्होंने कार से बाहर थूका तो वह विवेक के ऊपर जा गिरा तो उसने बोला भाई ऐसा क्यों कर रहे हो ? तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। और वहा पर भीड़ जमा हो गई। जिसमे कार सवार युवकों ने  हॉकी, बेसबॉल के डंडे द्वारा वाहन के लोगों को डराते धमकाते हुए पीटने लगे।  इसी बीच भीड़ में  एक युवक ने फायरिंग कर दी।  जो की काली रंग की कमीज जीन्स पहने हुए था। वही दुसरे युवक ने हॉकी से दूसरे युवक को पीटना शुरू कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी का नंबर असम का लगता है और युवकों की डील डोल और भाषा भी हरियाणा  या पश्चिम उत्तर प्रदेश की लग रही थी।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेने के पश्चात पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और पुलिस  सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और  मामले की जांच करते हुए उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है।