सोशल मीडिया पर रील बनाने और फोटो को वायरल करने के चक्कर युवक को पडा भारी, हाथ में सिगरेट ले पुलिस की 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दिया, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश 18 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर रील बनाने और फोटो को वायरल करने के चक्कर में युवक को पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठ कर सिगरेट पीते हुए छले उड़ना भारी पड़ गया।

  बताते चलें  पहले सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट, जिसमें एक युवक हाथ में सिगरेट लेकर पुलिस के 112 हेल्पलाइन की गाडी के बोनट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा था।

उक्त फोटो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल वायरल पोस्ट की जांच कर उक्त कृत्य को करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

वायरल पोस्ट की जांच में पुलिस की गाड़ी के बोनट में बैठे व्यक्ति का गंगा नगर ऋषिकेश में रहना ज्ञात हुआ, जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 469 IPC तथा 67 C IT act में अभियोग पंजीकृत  किया गया।

पुलिस ने उसकी पहचान सामवेद चौबे पुत्र संजय चौबे निवासी गणेश विहार गली नंबर 3, गंगा नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और मशहूर होने के चक्कर में युवा कोई ऐसा अमर्यादित कार्य न करें, जिससे उनके भविष्य पर कोई बुरा प्रभाव पड़े।

बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले 25 कैंप,रिसोर्ट संचालकों/ स्वामी के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही 2 हुए गिरफ्तार



ऋषिकेश 30 सितंबर। अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में 25 कैंप रिसोर्ट संचालकों स्वामी के विरुद्ध मुनि की रेती पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है।जनपद टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर द्वारा जनपद में संदिग्घ व्यक्तियों, शराब की तस्करी करने वाले, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट/ढाबा मालिकों व कैम्प संचालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  अपर पुलिस अधीक्षक  क्षेत्राधिकारी ,नरेन्द्र नगर के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह द्वारा शिवपुरी क्षेत्र में बीती रात 29.09.23 को पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस शिवपुरी क्षेत्र में रॉयल ग्रीन, मूनलाइट, ब्लू हेवन रिजॉर्ट, ब्लू मून, स्टेइंग कैम्प,पाम रिसोर्ट यूनिकॉर्न आदि 25 कैम्पों व रिसोर्ट को चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा ब्लू हेवन कैंप को चेक किया गया तो वहां कैम्प संचालक दीपक पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी,ज्वालापुर, हरिद्वार (उम्र 33 वर्ष) द्वारा कैंप में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी तथा एक अन्य कैंप रॉयल ग्रीन को चेक करने पर कैंप संचालक देवेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम गंज डुंडवारा, थाना गंज जिला कासगंज उ0प्र0(उम्र 25 वर्ष) द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। उक्त अभियुक्तों से पूछताछ करने पर शराब पिलाने का लाइसेंस न होने के कारण उपरोक्त पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण कैंप संचालकों तथा रिजॉर्ट संचालकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 25 कैम्प/रिसॉर्ट संचालकों से 12500/- रुपए जुर्माना वसूला गया।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन चोरों को चाकू और चोरी करने के अन्य सामान के साथ किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 1 जुलाई।  पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद में अपराधियों की धरपकड़ एवं अपराध की रोकथाम हेतु लगातार अभियान अभियान चलाया जा रहा है| जिसके अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कोतवाली ऋषिकेश के समस्त पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है।

 कार्रवाई में 30 जून की रात्रि  गश्त/चेकिंग के दौरान ऋषि पुत्र भुलाई प्रसाद उर्फ छोटे निवासी चंद्रेश्वर नगर वार्ड नंबर 2 ऋषिकेश देहरादून विनय पुत्र झगड़ू हवलदार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश देहरादून सुजल जाटव पुत्र देवेंद्र जाटव निवासी जाटव बस्ती रेलवे रोड  ऋषिकेश देहरादून  को कृष्ण कुंज वाली गली, आंगनबाड़ी केंद्र के पास मायाकुंड से 3 लोगों  को चोरी की योजना बनाते हुए मय 01 छुरा, अन्य उपकरण (01 लोह का सब्बल, 01 पेचकस, 01 प्लास) के गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सभी अपराधियों पर पूर्व में भी चोरी व अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। 

ऋषिकेश पुलिस द्वारा 4 अपराधिक मामलो का किया खुलासा,महिला से चैन स्नैचिंग, युवती से छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एवं पूर्व से ही स्कूटी चोरी के थे अपराधिक मामले, शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर किया चोरी का सभी माल बरामद, अपराधी पर पूर्व में भी है 7 मुकदमे दर्ज



ऋषिकेश 19 जून। ऋषिकेश  पुलिस द्वारा महिला से चैन स्नैचिंग सहित युवती से छेड़छाड़ और मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप के साथ ही पूर्व में भी स्कूटी चोरी और अन्य कई मामलों में वांछित शातिर अपराधी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीती 7 जून 2022  शशि रावत पत्नी राकेश रावत गीता नगर गली नंबर 14 ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 7 जून 2022 को मेरी सास  विमला देवी सुबह लगभग 7:30 बजे कुत्ते को घुमाने गीता नगर हमारे घर के पीछे नए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी तभी गली नंबर 1 गीता नगर के सामने स्थित नए रेलवे ट्रैक पर पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनकी गले की सोने की चेन छीन ली। उक्त मामले की ऋषिकेश पुलिस द्वारा संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

वही दूसरा मामले में 3 जून 2022 को एक युवक द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी बहन दिनांक 13 जून 2022 को घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए दोपहर 2:45 बजे इंदिरानगर जा रही थी मेरी बहन ने मुझे बताया कि जब वह टीएचडीसी कालोनी के पास पहुंची तो एक लड़का जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था तो उसने उसका रास्ता रोक लिया तथा वह उसे जबरदस्ती खींचकर खंडहर की तरफ ले जाने लगा तभी वह चिल्लाई उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर एक दंपत्ति बाहर आए तथा उसके पास गए तो वह लड़का मौके से भाग गया मेरी बहन ने यह भी बताया कि उस अज्ञात लड़के ने उसके साथ मारपीट भी की है जिससे उसके हाथ और मुंह पर चोट आई है, उक्त लड़के के इरादे गलत थे तथा उसने मेरी बहन का हाथ पकड़ कर खींच कर उसकी लज्जा भंग की है। उपरोक्त  आरोप के आधार पर ऋषिकेश कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

जबकि तीसरा मामला 16 जून  को शुभम नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी ग्राम खेड़ा घाट पोस्ट धुआंदार जिला टिहरी गढ़वाल के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 15 जून 2022 को कोयल घाटी कोयल ग्रांड होटल के गेट से मेरी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07 8471 चोरी हो गई है मैं कोई ग्रांड होटल में ही काम करता हूं मैंने अपनी गाड़ी होटल के बाहर खड़ी की थी। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

और एक अन्य चौथे मामले में 1 जून 2022 को  मुकेश चौहान पुत्र स्वर्गीय  ओमप्रकाश निवासी महंत परशुराम मार्ग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी गाड़ी होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F 5461 दिनांक 31 मई 2022 को कुणाल पुत्र  मुकेश चंद निवासी एमएम इन होटल देहरादून मार्ग मेरे निवास स्थान महेंद्र परशुराम मार्ग से मुझसे अपने निजी कार्य से मांग कर ले गया था जब काफी समय बीत गया तो मैं शाम को लगभग 5:30 बजे उसके होटल गया तो वहां रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने बताया कि कुणाल गाड़ी लेकर तपन गया है लेकिन शाम को 9:30 बजे कुणाल का फोन आया कि आपकी गाड़ी चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

उपरोक्त सभी घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए, मुकदमे के शत-प्रतिशत अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम को गठित किया गया। महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम को ज्ञात हुआ कि कोतवाली ऋषिकेश में स्कूटी चोरी से संबंधित दर्ज़ मुकदमे के पूर्व में गिरफ्तार हुए एक  किशोर से पूछताछ के आधार पर वांछित अभियुक्त हैप्पी पुत्र प्रवीण उम्र 22 वर्ष वाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश देहरादून के द्वारा ही उपरोक्त चैन स्नैचिंग, युवती के साथ छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसके पश्चात अभियुक्त हैप्पी की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए एवं सुरागरसी कर दिनांक 18 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर पाम होटल के पास रायवाला से अभियुक्त हैप्पी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से लूटी गई चेन एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

बताते चलें अभियुक्त हैप्पी के खिलाफ पूर्व में भी सात मुकदमे दर्ज हैं और जनपद के अन्य थानों से भी अभियुक्त हैप्पी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा बंद पड़े मकान से नगदी , ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद



बंद मकान से सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी एवं नकदी चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, माल बरामद
ऋषिकेश 17 जून।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा बंद मकान में से नगदी आर्टिफिशियल ज्वेलरी व अन्य सामान की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर उनसे माल बरामद किया गया है।

थाना ऋषिकेश प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि कल 16 जून  को कोतवाली ऋषिकेश में वशीकरण शर्मा पुत्र स्वर्गीय  रामगोपाल शर्मा निवासी भरत विहार नर्सरी के पीछे ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 12 जून 2022 को हम परिवार सहित अपने नए घर भरत विहार में शिफ्ट हुए  तो हमने देखा कि घर से मोबाइल पोको, एक हेयर ड्रायर, एक घड़ी नॉइस फिट जो हमारे घर पर अलमारी में रखे थे साथ ही कुछ नकदी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। यह घटना दिनांक 3 जून 2022 से 12 जून 2022 के बीच की है क्योंकि इस बीच हम अपने घर पर नहीं थे ।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी माल की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा  महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर दिनांक 16 जून 2022 को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से दो अभियुक्तों गोविंद राम पुत्र  सुरेश राम निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून, और  राजन कश्यप पुत्र  राजवीर सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल ऋषिकेश को चोरी किए गए माल सहित  एक घड़ी noise कंपनी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,  एक मोबाइल फोन पोको कंपनी, एक हेयर ड्रायर गिरफ्तार किया गया।

 

कांस्टेबल के हमले से घायल पीआरडी के जवान की एम्स ऋषिकेश में हुई ‌मौत -पुलिस अधीक्षक  ने आरोपित पुलिस कांस्टेबल को किया निलंबित – घटना के विरोध में गुस्साए ‌पीआरडी जवानों ने यात्रा मार्ग पर किया कार्य बहिष्कार



ऋषिकेश ,10 जून ।केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में आपसी विवाद के चलते वहां तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी के जवान के सिर पर हेलमेट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने के उपरांत पीआरडी के जवान को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। जहां उसने गुरुवार की रात दम तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में पीआरडी जवानों ने यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से लेकर भीमबली तक कार्य बहिष्कार किया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

एम्स पुलिस चौकी के प्रभारी शिवराम ने बताया कि घायल पीआरडी के जवान शूरवीर लाल टम्टा (40 वर्ष) को यहां आइसीयू में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

रुद्रप्रयाग सहयोगी के मुताबिक केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में बीती रात करीब साढ़े नौ बजे सोनप्रयाग बैरक में तैनात पुलिस कर्मी दीपक चंद सिराई व पीआरडी जवान शूरवीर लाल टम्टा निवासी कांडी, बाड़व, अगस्त्यमुनि विकास खंड के बीच किसी बता को लेकर कहासुनी हो गई। इस बीच पुलिस कांस्टेबल ने पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट दे मारा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। पीआरडी जवान को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस जवान शराब के नशे में धुत था।

इस घटना के विरोध में पीआरडी जवानों ने शुक्रवार को यात्रा मार्ग पर भीमबली से सोनप्रयाग तक कार्य बहिष्कार किया। पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। साथ ही एसडीएम ऊखीमठ, कोतवाली निरीक्षक सोनप्रयाग से भी कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी ने शराब के नशे में पीआरडी जवान के सिर पर हेलमेट से हमला किया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है।

आक्रोशित पीआरडी जवानों ने कहा कि उनके साथ आए दिन पुलिस कर्मी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जिससे उनमें असुरक्षा का माहौल बना है। उन्होंने पुलिस कर्मी के शीघ्र निलंबन की मांग की है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत ने कहा कि पुलिस कर्मी व पीआरडी जवान के बीच हाथापाई हुई थी, जिसमें पीआरडी जवान को अधिक चोट आयी है। मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि आरोपित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में मृतक के स्वजन से तहरीर लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश: पुलिस ने कागज की गड्डी थमा कर ठगी करने वाले 6 ठगों को किया गिरफ्तार -ठगों से पुलिस ने ब्रेजा कार सहित ₹69000 नगद किए बरामद



ऋषिकेश,0 9 जून । स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बैंक में लोगों को बातों में उलझा कर लोगों से रुमाल के अंदर कागज की गड्डी‌‌ रखकर ठगी करने वाले गिरोह के 6‌ आरोपियों को घटना में उपयोग किए जाने वाली कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से कागज की गड्डी ठगे गए ₹69000 नगद बरामद भी किये है ।

यह जानकारी गुरुवार को ऋषिकेश कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल, कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि विगत दिवस रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा के द्वारा दी गई, तहरीर में कहा था कि वह अमृत सिंह की दुकान में काम करता है ।जो कि 8 जून की सुबह 10:00 बजे मालिक द्वारा दिए गए ₹73000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए गया था। परंतु बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसे अपनी बातों में उलझा कर ₹34000 की ठगी कर ली ,जिसके बाद जब उसने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए ।

शिकायतकर्ता की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर , पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों‌ मैं लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला ।जिसमें एक ब्रेजा कार और 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से एक कागज की गड्डी ₹69000 नगद बरामद किए।

पूछताछ में ठगों द्वारा बताया गया कि हम लोग बैंक के अंदर ऐसे व्यक्ति का चयन करते हैं जोकि छोटा लड़का या बुजुर्ग हो। उसके बाद हम उसे लालच देते हैं कि हम कहीं से पैसा चोरी करके लाए हैं। यदि वह हमें अपने खुले हुए पैसे दे दे तो हम उसे बंधे हुए कुछ एक्स्ट्रा पैसे दे सकते हैं। कभी-कभी हम खुले पैसे लेकर बंधे हुए पैसे देने का बहाना बना कर भी कागज की गड्डी थमा कर वहां से निकल जाते हैं। हम पहले से कागज की 2-3 गड्डी को रुमाल में बांध कर रखते हैं, और उसके ऊपर एक नोट असली वाला लगा देते हैं। जिससे सामने वाले को यकीन हो जाए कि यह पैसों की गड्डी है।
यदि हमें बैंक में कोई एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड आदि मिलता है, तो हम उसे अपने पास रख लेते हैं। जिससे बैंक के गार्ड या पुलिस चेकिंग के दौरान स्वयं को लोकल का व्यक्ति सिद्ध कर सके और किसी को हम पर कोई शक ना हो।

 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ठगों ने अपने नाम पिंटू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम धर्म बागी थाना अवतार नगर छपरा बिहार, हाल निवासी लक्ष्मी नगर अक्षरधाम दिल्ली, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी सोल पट्टी जस्सा थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र राजाराम निवासी कमल विहार करावल नगर दिल्ली ,अंसार पुत्र अब्दुल अंसार गफ्फार फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ,पंकज कुमार छतूशाहू हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय थाना साहिबाबाद गाजियाबाद, ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी कमल बिहार करावल नगर दिल्ली बताया गया है।

ऋषिकेश पुलिस द्वारा महज 6 घंटे के अंदर किया मोबाइल फोन लूट का खुलासा, रात के समय स्कूटी से मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे,  02 अभियुक्त गिरफ्तार कर किए 4 मोबाइल फोन बरामद



 

ऋषिकेश 31 मई। ऋषिकेश पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटों में ही मोबाइल फोन की  हो रही लूटो की वारदातों  का खुलासा करते हुए दो अभियुक्त और दो विधि विदित किशोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।

थाना ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने जानकारी दी  कि उर्मिला देवी पत्नी इंदू कुमार यादव निवासी बीरपुर खुर्द सीमा डेंटल गली नंबर 3 ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि दिनांक 30 मई 2022 को समय करीब 22:30 बजे मेरा बेटा उज्जवल किसी काम से मीरा नगर पुलिया के पास से फोन से बात करते हुए जा रहा था कि तभी अचानक एक सलेटी रंग की स्कूटी एक्टिवा जिसका नंबर UK14C9094 था में बैठकर कुछ लड़के आए वह मेरे बेटे से फोन infinix note 10 छीन कर भाग गए मेरे बेटे ने घर आकर मुझे पूरी घटना बताई।

उक्त घटना की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम का गठन किया गया।

गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आज सुबह 4:00 बजे  बस अड्डा ऋषिकेश के पास से  उपरोक्त घटना में सम्मिलित तथा घटना में प्रयोग की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14C9094 सहित दो अभियुक्तों करण राजपूत उर्फ संजू पुत्र रोहित कुमार निवासी गली नंबर 1 नियर धुरी लाइन कबीर बस्ती मिलेरगंज जिला लुधियाना पंजाब
हाल पता- गली नंबर 1 न्यू चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष-  तथा भोलू उर्फ विश्वनाथ सिंह पुत्र जीवन कुमार सिंह निवासी गली नंबर 21 हनुमान मंदिर चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवं दो अन्य विधि विवादित किशोरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।

दोनों अभियुक्त एवं दोनों विधि विवादित किशोरों से भिन्न-भिन्न घटनाओं से संबंधित लूटे गए चार मोबाइल फोन

1-01 मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी अभियुक्त करण से
2-01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी अभियुक्त गोलू उर्फ विश्वनाथ से
3-01 मोबाइल फोन रेडमी कंपनी विधि विवादित किशोर से
4-01 मोबाइल फोन इंफिनिक्स कंपनी विधि विवादित किशोर से (अभियोग उपरोक्त से संबंधित) बरामद किए गए हैं।

पुलिस द्वारा मोबाइल लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।