ऋषिकेश 21 जून। दिल्ली से आए हुडदंगटबाजो को उसे समय हुड़दंग बाजी महंगी पड़ी जब वह नंग धड़ंग होकर हो हल्ला मचा क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे थे।पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियो के विरुध “आपरेशन लगाम” के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर सबक सिखाया गया।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि एम्स बैराज रोड पर कुछ लडके वाहन सं0 DL9CB1931 के साथ बिना कपडे पहने आपस मे हुडदंग बाजी मचा रहे है।
उक्त सूचना पर चौकी से उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट को मय चीता कर्म0गणो के मौके पर भेजा गया तो सभी लडके उक्त वाहन को बैराज रोड पर खडा कर आपस मे हुडदंग कर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे थे उक्त वाहन को मौके पर सीज कर हुडदंग बाजी करने वाले 04 व्यक्तियो के विरुध “आपरेशन लगाम” के अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट के चालान की कार्यवाही की गई।
जिनसे पूछताछ की तो उन्होने अपना नाम 1- जतीन पुत्र सुरेन्द्र निवासी गाँव डिगल थाना डिगल जिला झज्जर हरियाणा उम्र 18 वर्ष मो0न0 9289942796 2- कमल सिंह पुत्र बुधसिंह निवासी गाँव खरकजटा थाना लाखन माजरा जिला रोहतक हरियाणा उम्र 22 वर्ष मो0न0 9350942883 3- साहिल पुत्र कृष्ण निवासी गाँव करोडा थाना पुंडरी जिला कैथल हरियाणा उम्र 21 वर्ष मो0न0 7404362646 4- शुभम पुत्र राजेश निवासी गाँव डिगल थाना डिगल जिला झज्जर हरियाणा उम्र 18 वर्ष 5- साहिल पुत्र कमलजीत निवासी गाँव बोहल थाना बवानी खेडा जिला भिवानी हरियाणा उम्र 21 वर्ष है ।
उनके द्वारा बताया कि हम हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आये थे हम लोगो की आपस मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी उनके द्वारा अपनी गलती की माफी मांगी ।
Leave a Reply