देहरादून /दिल्ली 05 मई । राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने राज्य के विभिन्न शमशान घाटो पर कोरोना काल मे लकड़ी की भारी मात्रा मे आवश्यकता को देखते हुए कल प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व वन मंत्री हरक सिंह रावत से अनुरोध किया कि प्रदेश के समस्त शमशान घाटो हेतु पर्याप्त मात्रा में मुफ्त्त् लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया।
सासंद नरेश बंसल ने फोन व पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री व वन मंत्री दोनों से संवाद किया ।वन मंत्री हरक सिंह रावत ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया की प्रदेश के किसी भी शमशान घाट पर लकड़ी कम नही पड़ने दी जाएगी व वन विभाग इसे मुफ्त व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएगा ।
Leave a Reply