ऋषिकेश 18 जुलाई। 21 वर्षीय एक युवती को बहला फुसलाकर जबरन धर्म परिवर्तन करने के आरोप में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना थाना रानी पोखरी क्षेत्र अंतर्गत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी राजू (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर कुछ व्यक्तियों द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है।
आरोप है कि ये लोग युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे। पीड़ित पिता की शिकायत पर थाना रानीपोखरी में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत गंभीर धाराओं में पांच लोगों
1. अब्दुर रहमान – निवासी सहसपुर, देहरादून,
2. अबुतालीब – निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश,
3. अयान – निवासी दिल्ली,
4. अमन – निवासी दिल्ली,
5. श्वेता – निवासी गोवा
के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी वैधानिक और कानूनी प्रक्रियाएं तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई हैं। इस संवेदनशील मामले की विवेचना महिला उपनिरीक्षक सीमा कोहली को सौंपी गई है।
इस संबंध में थाना रानी पोखरी प्रभारी का कहना है कि “हम धर्म परिवर्तन से संबंधित मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हैं। आरोपों की सत्यता की गहन जांच की जा रही है। कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
Leave a Reply