ऋषिकेश, 16 मई। राम झूला स्थित शत्रुघन घाट पर नगर की सामाजिक संस्था श्री गंगा गौ सेवा समिति एवं यातायात पुलिस टिहरी गढ़वाल के संयुक्त प्रयास से नगर क्षेत्र के गरीब एवं वंचितों लोगों को राशन खाद्य सामग्री निशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महंत मनोज द्विवेदी ने कहा कि जिस प्रकार इस महामारी के वक्त स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के साथ पुलिस विभाग का भी योगदान सराहनीय है वह उत्तराखंड की मित्र पुलिस की छवि को साकार कर रही है, जहां हम सभी उत्तराखंड एवं भारतवासी इस महामारी से लड़ रहे हैं ।और इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी एक दूसरे का साथ दे रहे हैं उसी कड़ी में उन्होंने इस पुनीत कार्य को संपन्न कराने के लिए यातायात निरीक्षक श्री सिद्धार्थ कुकरेती जी एवं उनकी टीम का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि इस आपदा के वक्त हमें अपने समाज के साथ खड़ा होकर सर्वे भवंतू सुखिनाह की भावना का परिचय देना होगा।
शंकराचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने कहा कि आज गो गंगा सेवा द्वारा निशुल्क शत्रुघन घाट पर महंत मनोज द्विवेदी की अध्यक्षता मेंयह पुनीत कार्य किया हैऐसे ही सभी क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर एवं आपसी मतभेद मिटाकर इस मुश्किल की घड़ी में एक दूसरे का साथ देना चाहिए हम सभी वसुधैव कुटुंबकम की भावना को लेकर इस करुणा महामारी को दूर भगाएं इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री सुखबीर गोसाई आदेश तोमर अभिषेक शर्मा अनूप रावत अमन द्विवेदी आदि लोग उपस्थित थे
Leave a Reply