निगम स्वच्छता प्रहरियों को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की तरफ से मिली स्टीम मशीन

 

कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महापौर ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा को किया सम्मानित

ऋषिकेश 18 मई । – लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन एवं लायनेस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संयुक्त तत्वाधान में आज दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के कैंप कार्यालय में निगम के स्वच्छता प्रहरियों को स्टीम मशीन वितरित की गई।इस मौके पर केमिस्ट एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा को उनकी निस्वार्थ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कोरोना वारियर्स के सम्मान से नवाजा गया।

मंगलवार की दोपहर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाईन एवं उनकी महिला विंग क्लब की सदस्यों की ओर से शहर के स्वच्छता प्रहरियों के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें स्टीम मशीन वितरित की गई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों एवं पुलिसकर्मियों के साथ साथ निगम के तमाम स्वच्छता प्रहरी फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर मोर्चे पर डटे हुए हैं ।आमजनमानस का भी फर्ज है कि उन्हें सहयोग और प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा क्लब सदस्यों से आग्रह किया गया था कि कोरोनाकाल में चिकित्सकों द्वारा नियमित रूप से आम जनमानस के लिए भाप लेने की बात कही जा रही है ।स्वच्छता प्रहरियों के लिए भाप स्टीम उपकरण का उपयोग किया जाना बेहद जरूरी है।जिसको देखते हुए क्लब की ओर से आज तुरंत निगम के स्वच्छता प्रहरियों के लिए स्टीम मशीन उपलब्ध करा दी गई। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए क्लब के तमाम सदस्यों को साधुवाद भी दिया ।साथ ही ,कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि क्लब का सहयोग आगे भी नगर निगम प्रशासन को इसी प्रकार मिलता रहेगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महापौर ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा को सम्मानित भी किया। इस दौरान क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्रा, क्लब के अध्यक्ष महेश किंगर,अमित सूरी,रवि जैन,सोनू पाण्डेय, उमा किंगर,हरलीन कौर,नैना खुराना, श्वेता गुप्ता, पवन शर्मा, रजत भोला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!