हरिद्वार 18मई । बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बीती देर रात बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर के परिजनों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर गोदाम में चोकीदारी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे बदमाशों नें गांव के संदीप गिरि पुत्र बाबूगिरि के घर पर धावा बोला। पीड़ित संदीप ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले नौ बदमाश थे। जिनमें से छह ने घर में घुसकर लूटपाट की तथा तीन पहरेदारी पर रहे। बताया कि घर में घुसने के बाद बदमाशों ने परिजनों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके बेटे अमन के साथ मारपीट की। बदमाश लाखों कें जेवरात व 80 हजार की नगदी लेकर फरार हो गये।
सुबह बदमाशों के चले जाने पर पीड़ित परिवार द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की तथा घर का मुआयना किया। पुलिस ने शक के आधार पर गोदाम में रहने वाले चैकीदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
Leave a Reply