शिक्षा मंत्री के जन्मदिन पर ऋषिकेश में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
ऋषिकेश, 20 मई ।प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय के जन्म दिवस पर ब्लड ह्यूमन ऋषिकेश और प्रबंधन समिति द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश एवं अन्य अस्पतालों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसका उद्घाटन भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, व्यापार सभा महामंत्री प्रतीक कालिया , पूर्व मंडी सभापति राकेश अग्रवाल , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
जिसमें सभी के द्वारा कहा गया कि वर्तमान में हमारा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है ।और अस्पतालों में रक्त की बहुत कमी है ।ऐसे में सबसे बडा उपकार रक्तदान होगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि यह पहल हमने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे , के जन्मदिन पर पिछले वर्ष से प्रारंभ की थी ।जिसे हम निरंतर जारी रखेंगे। जिससे समाज में जरूरतमंद व्यक्तियों को रक्त मिल सके , और युवाओं को रक्तदान की प्रेरणा मिलती रहे। साथ ही सभी रक्तदानियों का हार्दिक धन्यवाद और आभार भी प्रकट किया गया। कि वह खराब मौसम के बावजूद रक्तदान करने आए ।
रक्तदान करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, जनार्दन कैरवान, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, आयुष नेगी, आनंद यादव, सुभाष डोभाल, जितेन्द्र भट्ट, पुरुषोत्तम राणा, शिव प्रसाद सेमवाल, अभिषेक मैठाणी, नव किशोर वीरेंद्र बार्थवाल तथा कई युवाओं द्वारा रक्तदान व सहयोग किया गया
Leave a Reply