ऋषिकेश ,20 मई । टिहरी गढवाल पुलिस की एसओजी टीम सीआईयू व थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के दौरान दो तस्करों को अवैध स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट जनपद टिहरी गढ़वाल ने बताया कि एसओजी की टीम व थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गहन सुरागरसी करते हुए न्यू रेलवे रोड ब्रिज ढालवाला से मादक पदार्थ 20.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को 10.50 ग्राम व 10.40 ग्राम ( कुल 20.90 ग्राम ) स्मैक के साथ स्कूटी UK08A3032 सहित गिरफ्तार किया गया है। जिनके के विरुद्ध एनडीपीएस के अंतर्गत मुकदमा काम किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभी तक विगत 04 माह में वर्तमान तक एनडीपीएस में 23 अभियोगों में कुल 25 अभियुक्त गिरफ्तार कर लगभग 10 किलो चरस, 70. 90 ग्राम स्मैक, 46 किलो से अधिक डोडा-पोस्त तथा 69 अभियोग में 74 अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किये गये हैं, जिसमें कुल 2601 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 480 बीयर की बोतल व 93 लीटर कच्ची शराब बरामद की जा चकी है। इसके अतिरिक्त 0.92 हेक्टेयर अफीम की अवैध खेती को भी नष्ट किया जा चुका है।
जिसमे कुल 41 अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और आगे भी यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।
इसमें गठित पुलिस टीम में उo निo आशीष कुमार (प्रभारी चौकी ढालवाला थाना मुनिकीरेती टिहरी),उo निoविक्रम बिष्ट (प्रभारी एसओजी टिहरी),
हैंड कांस्टेबल योगेंद्र्र्र सिंह एसओजी टिहरी ,कॉन्स्टेबल हिमांशु कुमार एसओजी टिहरी, कांस्टेबल रामपाल तोमर चौकी ढालवाला शामिल थे।
आज की कार्रवाई में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के नाम अशोक कश्यप उर्फ भूरा पुत्र दाताराम निवासी सिसोना जट, पो0 पाडली, थाना किरतपुर, नजीबाबाद, बिजनौर, राकेश पुत्र धनीराम निवासी अमानुल्लापुर, साहनपुर, बिजनौर है ।और प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK08A3032 प्राप्त की गई।
Leave a Reply