Advertisement

ऋषिकेश ओर रानीपोखरी मे कोरोना टेस्ट की ओवर रेटिंग करते हुए लैब संचालक गिरफ्तार


ऋषिकेश 20 मई। देशभर में फैली कोरोना संक्रमण की महामारी के चलते लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर जीवन रक्षक दवा और मेडिकल उपकरणों की ओवर रेटिंग तथा कालाबाजारी कर आरटी पीसीआर टेस्ट की एवज में चैटिंग करने वाले लैब के संचालक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

 

उसके कब्जे से पुलिस ने एक रजिस्टर , स्वाइप मशीन मोबाइल फोन, गूगल पे की qr-code स्लिप के साथ ₹78400 नगद बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अखंड आश्रम के निकट पुरुषोत्तम डायग्नोसिस सेंट्रल व रानीपोखरी थाना क्षेत्र  के अंतर्गत पैथकेयर लैब डायग्नोस्टिक सेंटर के  संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसे लोगों पर निगरानी किए जाने ओर पुलिस को कड़ा शिकंजा कसने के लिए निर्देशित किया है ।पुलिस ने बताया कि कालाबाजारी और ओवर रेटिंग कर रहे पिछले 10 दिनों से ऋषिकेश ओर रानी पोखरी से लैब  संचालक व चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया । यह गिरफ्तारी ऋषिकेश कोतवाली पुलिस व एसओजी की ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम ने की है जिसमें ऋषिकेश स्थित अखंड आश्रम के निकट पुरुषोत्तम डायग्नोसिस सेंटर के संचालक डॉक्टर नवीन गोयल द्वारा लोगों से आरटी पीसीआर टेस्ट के एवज में 1200  से लेकर 1500 रुपए लिए जा रहे थे जबकि शासन द्वारा आरटी पीसीआर टेस्ट का शुल्क ₹700 निर्धारित किया गया है।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस नेे टीम को  सादे कपड़ों में आरटी पीसीआर टेस्ट कराने हेतु अलग-अलग लैब में भेजा गया था। पुलिस कर्मचारियों से भी पैथोलॉजी लैब के संचालक द्वारा टेस्ट के नाम पर 1200 रुपए  किए गए थे। जिसका भुगतान कर्मचारियों द्वारा गूगल पे केे द्वारा किया गया था । जिसके बाद पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 3 के तहत आरोपियों पुरुषोत्तम डायग्नोसिस सेंटर वा लैब संचालक डॉक्टर नवीन गोयल पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी अयोध्या गंज दादरी जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर 6 हनुमंत पुरम ऋषिकेश व दीपक सिंह पुत्र प्रवीण सिंह निवासी कोटद्वार झंडी चौक जिला पौड़ी गढ़वाल (पैथ केयर लैब डायग्नोस्टिक सेंटर) रानीपोखरी  के विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।टीम में उप निरीक्षक ओमकात भूषण, नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल सोनी कुमार, गौरव पाठक ,सचिन कुमार, अनिल शामिल थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!