ऋषिकेश 23 मई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कोविड-19 के दौरान एम्स में उपचार करवा रहे मरीजों के परिजनों को राहत देने के लिए अस्थाई खाने की रसोई का शुभारंभ किया गया जिसके माध्यम से संघ के स्वयंसेवकों ने 500 लोगों के खाने की व्यवस्था प्रतिदिन की है ।
यह जानकारी संघ के जिला कार्यवाह भास्कर बिजलवान ने देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से देखने में आ रहा था की एम्स में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन उनके तीमारदारों के लिए खाने की दिक्कत उत्पन्न हो रही थी। इसे देखकर हुये जिला प्रचारक भूपेंद्र, जिला सेवा प्रमुख राकेश शर्मा, नगर कार्यवाह श्याम बिहारी, त्रिवेणी शाखा कार्यवाह अशोक, डॉ.हेत राम, शिवम बंसल, दीपक तायल, अनूप व करण ने आपसी सहयोग से रसोई तैयार कर उसको संचालित के जाने का कार्य किया।
जो कि मरीजों के तीमारदारों के साथ एम्स में आने वाले सभी लोगों को निशुल्क रूप से भोजन देकर उनकी सेवा कर रहे हैं एम्स में आने वाले सभी लोगों को निशुल्क रूप से भोजन देकर उनकी सेवा करें जिनके कार्य की एम्स प्रशासन ने सराहना की है। दीपक तायल ने बताया कि यह सेवा अनवरत रूप से चलती रहेगी।