स्वच्छ सुलभ फ़ाऊंडेशन ने स्वर्गाश्रम-जोंक में कराया सेनेटाइजेशन
निकाय अध्यक्ष के नेतृत्व में किया जा रहा है सेनेटाइज़ेशन का कार्य
ऋषिकेश 24 मई । सुलभ फ़ाउंडेशन भी कोरोना महामारी जैसी गम्भीर बीमारी से लोगों को बचाने के लिए उतर गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल के नेतृत्व में फ़ाउंडेशन की टीमें सेनेटाईजेशन का कार्य कर रही है। साथ ही लोगों को कोरोना से सुरक्षा के बारे में भी जानकारियां दे रही है।
सोमवार से स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन की टीम ने नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जोंक के योग गाँव, नीलकण्ठ रोड, चौधरी मोहल्ला, किरमोला, लक्ष्मण झूला रोड, बिहारी मोहल्ला सहित अन्य जगहों पर जाकर सेनेटाईजेशन का कार्य किया। साथ ही लोगों को क़ोरोना जैसी महामारी से बचाव के बारे में जागरुक किया। फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष पार्वती नेगी ने कहा फ़ाउंडेशन भी कोरोना जैसी महामारी से बचाव को वो हर कदम उठा रहे है। जिससे लोगों को महामारी से बचाया जा सके। निकाय अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने फ़ाउंडेशन के जनहित कार्य की सराहना की उन्होंने कहा क़ि कोरोना महामारी से तभी बचा जा सकता है जब सरकार के सभी ग़ाइडलाइन कि कड़ाई से पालन किया जाए ।
अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ ने कहा क़ि स्वच्छ सुलभ फ़ाउण्डेशन नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सहित साफ़ सफ़ाई का कार्य बेहतर ढंग से कर रही है । साथ ही जनहित में इनकी टीमें क़ोरोना महामारी में सेनेटाइनेशन भी करवा रही है जो अच्छी पहल नगर के स्वास्थ्य हित में है । इस दौरान फ़ाउंडेशन के डायरेक्टर विजय शंकर राय व रोहित राय, सूरज यादव, सुनील कुमार, राजेश कुमार, बीरबल सुशीला समेत अन्य थे ।
Leave a Reply