पौड़ी। घोड़ीखाल 27मई । निसणी मोटर मार्ग पर देरशाम एक कार अनियंत्रित होकर खाई गिर गई।दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती किया गया है।जहां उनका उपचार चल रहा है।
तहसीलदार पौड़ी हरि मोहन खंडूड़ी ने बताया कि बुधवार की सुबह चाकीसैंण तहसील के कृषाल-चंगीन गांव से पांच लोग कार से अपनी रिश्तेदारी में डोबरिया आए थे। उन्होने बताया कि देरशाम को गांव लौटते समय कार डोबरिया गांव से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें हरीश पुत्र दयाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दिलवर सिंह, हिमांशु, राहुल व अनिल सिंह गंभीर रुप से घायल हो गए। तहसीलदार खंडूड़ी ने बताया कि राजस्व पुलिस की ओर से मृतक को खाई से निकाल दिया गया है। जबकि चार घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
———————–
Leave a Reply