Advertisement

टोल प्लाज़ा के विरोध को ओर धार देने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा।


 

ऋषिकेश, 28 मई । ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजमार्ग पर नेपाली फार्म टोल प्लाज़ा के विरोध को ओर धार देने के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन सत्यनारायण मन्दिर में किया गया ।बैठक में निर्णय लिया गया कि टोल प्लाज़ा के विरोध में प्रधान संगठन के चल रहे ,धरने पर ज़िम्मेदार अधिकारियों व सरकार के ख़िलाफ़ बोलने पर कुछ लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं, जिसके विरोध मे सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हमें अलग से समिति ना बनाकर वहीं पर प्रधान संगठन के साथ बैठकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिये ,ताकि यह संदेश नहीं जाना चाहिये ,कि हमारे बीच में कोई मतभेद है ।इसलिये हमें इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़नी पड़ेगी ।

बैठक के संयोजक पूर्व प्रधान संजय पोखरियाल ने कहा कि कुछ लोग जो कि प्रधान संगठन से जुड़े हैं ।वह उस मंच पर सत्ता के ख़िलाफ़ बोलने से वक्ताओं को रोकने का काम कर रहे हैं, इसलिये हमें इस टोल प्लाज़ा को रोकने के लिये संयुक्त संघर्ष समिति गठन ज़रूरी है ।बैठक के बाद सभी लोगों ने धरना स्थल पर जाकर टोल प्लाज़ा के विरोध में चल रहे, धरने पर जाकर समर्थन दिया ।बैठक में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, कनक धनाई, भगवती सेमवाल, बरफ सिंह पोखरियाल, लालमणि रतूड़ी, अलका क्षेत्री, आशा सिंह चौहान, प्रेमलाल शर्मा, विजयपाल रावत, दीपा चमोली,अरुण, देवराज नेगी, विनोद चौहान, मुकेश मनोडी, सतीश रावत आदि मौजूद थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *