ऋषिकेश 28 मई । ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत ग्राम प्रधान संगठन के द्वारा सभी राजनीतिक दलों को शामिल कर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ऋषिकेश विधानसभा के ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बनाए जा रहे , नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध मे एक धरना दिया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस ,आम आदमी पार्टी के द्वारा समर्थन मिल चुका है।
अब इसी कड़ी में प्रधान संगठनों के टोल प्लाजा के विरोध के आंदोलन को कांग्रेस , आम आदमी पार्टी संगठन के अलावा दूसरे स्वयंसेवी और समाजसेवी संस्थाओं ने भी टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठनों को समर्थन देना शुरू कर दिया है । इन्हीं में प्रदेश में शराब के विरुद्ध प्रमुख अभियान चलाने वाली मैत्री स्वमसेवी संस्था की अध्यक्षता कुसुम जोशी ने भी टोल प्लाज़ा के विरोध में चल रहे प्रधान संगठनों के धरने स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया ।
मैत्री स्वमसेवी संस्था के द्वारा संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने सवाल उठाते हुए सरकार की दोहरी नीति पर प्रहार करते हुए कहा की शराब के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हो सकता है जिला मार्ग घोषित, तो टोल टैक्स से निजात के लिए क्यों नहीं। उन्होंने सरकार पर अपनी मनमानी करने का भी आरोप लगाया ।
Leave a Reply